पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के लिये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मेजबानी वाले दोपहर के भोज पर विश्व हिन्दू परिषद ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी है.
विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर दिनदहाड़े अत्याचार और इस पड़ोसी मुल्क में भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के साजिशकर्ताओं को पनाह के मद्देनजर मनमोहन का जरदारी के साथ बिरयानी खाना शर्मनाक है.’
विहिप अध्यक्ष ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान में हिंदुओं पर खुलेआम अत्याचार हो रहे हैं. कंधार विमान अपहरण कांड से जुड़े अजहर मसूद और मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद जैसे दहशतगर्दी के सरगना पाकिस्तान की जमीन पर मौजूद हैं. लेकिन पाकिस्तान सरकार इन्हें भारत को नहीं सौंप रही है.’
तोगड़िया ने एक सवाल पर कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अयोध्या में बरसों बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की पराजय को राम मंदिर आंदोलन को झटके के रूप में नहीं देखा जाना चाहिये.
उन्होंने कहा, ‘भाजपा उम्मीदवार की हार के बारे में भाजपा से सवाल किया जाना चाहिये. लेकिन इस हार से हमारे आंदोलन को कोई झटका नहीं लगा है और देश में हमें पूर्ण समर्थन हासिल है.’
भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दों पर गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे और योग गुरु बाबा रामदेव के आगामी आंदोलनों को विहिप के समर्थन के सवाल पर तोगड़िया ने सीधा जवाब दिये बगैर कहा, ‘हम देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों को दंड दिये जाने के समर्थन में हैं.’
Labels:
डा़ प्रवीण भाई तोगड़िया
,
पाकिस्तान
,
मनमोहन सिंह