मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने चुनाव प्रचार के अंतिम समय में शुक्रवार को हमीरपुर शहर का पैदल चक्कर लगाकर शहरवासियों को गदगद कर दिया। नगर परिषद अध्यक्ष दीप कुमार के नेतृत्व में निकाला गया यह जुलूस मतों की अपील के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम समय में भाजपा के लिए कारगर साबित हो सकता है।
मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल जहां हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मतांे के लिए अपील कर रहे थे , वहीं अनेक लोग मुख्यमंत्री को आकर सीधे तौर पर आश्वस्त करते हुए कहते देखे गए कि साहब आप क्यों कष्ट कर रहे हैं हमीरपुर में मुख्यमंत्री के प्रश्न पर सवाल जीत का नहीं सवाल...
Labels:
चुनाव
,
प्रेम कुमार धूमल
,
भाजपा
,
हमीरपुर
,
हिमाचल प्रदेश