गज़ा पट्टी से इसराइली संसद पर रॉकेट से हमला, मुंहतोड़ जबाब देगा इसराइल


गज़ा पट्टी में फलस्तीनी चरमपंथियों ने यरूशलम पर एक रॉकेट से हमला किया है. फलीस्तीनी संगठन हमास ने कहा कि इस रॉकेट का निशाना इसराइली संसद नीसेट था.ये रॉकेट यरूशलम शहर से बाहर गिरा औऱ किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पिछले कई दशकों में ये पहली बार है कि यरूशलम को निशाना बनाया गया है और गज़ा पट्टी से इस तरह का ये पहला हमला है. इस हमले के बाद इसराइल ने 75000 अतिरिक्त सैनिकों को तैयार रहने का निर्देश दिया है.

इस बीच फलस्तीनी मिसाइलों ने लगातार दूसरे दिन भी इसराइल की राजधानी तेल अवीव को निशाना बनाया. रिपोर्टों के मुताबिक एक दूसरा मिसाइल समुद्र में गिरा है.

मिसाइल के ये हमले हैरान करने वाले है क्योंकि किसी को ये भरोसा नहीं था कि फलस्तीनी संगठन इतनी दूर कर मिसाइल से हमला कर सकते हैं.

इस बीच इसराइल ने 75000 अतिरिक्त सैनिकों को तैयार रहने का निर्देश दिया हैं और कहा है कि ग़जा पट्टी पर हमले और तेज़ हो सकते हैं.

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "आज कि रात गज़ा में शांति की रात नहीं होगी."

बुधवार को इसराइल द्वारा हमास के एक सैन्य प्रमुख की हत्या के बाद इलाक़े में तनाव बढ़ गया है.

बुधवार के बाद फैली हिंसा में तीन इसराइली और 20 फलस्तीनी मारे गए हैं.


फलस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक मारे गए लोगों में आम नागरिक और कम से कम पांच बच्चे शामिल हैं. मारे गए लोगों में हमास के एक प्रमुख सैन्य अधिकारी अहमद जबारी शामिल हैं जो बुधवार के हवाई हमले में मारे गए थे.

इस बीच इसराइल और हमास में बढ़ते तनाव के बीच ग़ज़ा के दौरे पर पहुंचे मिस्र के प्रधानमंत्री हिशाम कांदिल का कहना है कि 'गज़ा में तबाही मची है' और इसराइल को हवाई हमले तुरंत बंद करने चाहिए.



भारत ने मुश्किल वक्त में उसका साथ छोड़ दिया था - सू ची


लंबे अंतराल के बाद भारत आईं म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू ची ने कहा है कि वह इस बात से दुखी हैं कि भारत ने उनके देश के सबसे मुश्किल वक्त में उसका साथ छोड़ दिया।

सू ची ने उम्मीद जताई कि लोकतंत्र को हासिल करने की राह में भारत, म्यामांर का हमकदम होगा। जवाहरलाल नेहरू स्मृति व्याख्यान देते हुए सू ची ने कहा, मैं यह सोचकर दुखी हो जाती हूं कि मैं भारत से दूर हो गई या हमारे सबसे मुश्किल वक्त में भारत हमसे दूर हो गया।

नोबेल शंति पुरस्कार से सम्मानित लोकतंत्र समर्थक नेता पिछली बार 1987 में भारत आई थीं। उनका कहना है कि म्यामांर ने अभी लोकतंत्र का लक्ष्य हासिल नहीं किया। हम कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस अंतिम संघर्ष में भारत की जनता हमारे साथ होगी।

सू ची ने कहा कि उन्हें भारत और म्यामांर की दोस्ती पर विश्वास था, जो दोनो देशों के प्रेम और भाईचारे पर आधारित रही। उन्होंने कहा, सरकारें आती हैं और जाती हैं, यही लोकतंत्र है, लेकिन जनता बनी रहती है और जब तक हमारी जनता समझ और परस्पर सम्मान से बंधी रहेगी, हमारे दोनो देशों की दोस्ती भविष्य में लंबे समय तक कायम रहेगी।

विकासशील देशों में 10 % दवाएं नकली हैं या घटिया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक विकासशील देशों में बिक रही 10 प्रतिशत दवाएं या तो नकली हैं या फिर घटिया स्तर की हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक सबसे ज्यादा नकली दवा मलेरिया के उपचार के लिए बिकने वाली दवाओं के रूप में हैं, क्योंकि एशिया और अफ्रीका के ज्यादातर हिस्से में इस बीमारी का सर्वाधिक प्रकोप है, इसलिए इसके उपचार की दवाओं की यहां सबसे ज्यादा मांग है। 

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक विकासशील देशों के साथ ही नकली दवाओं के कारोबार का खतरा विकसित देशों में भी कम नहीं है। फार्मा कंपनी रोश की ओर से कैंसर के उपचार के लिए बनाई गई सबसे प्रभावी दवा एवास्टीन की नकल हाल ही में अमरीकी बाजार से बड़ी संख्या में जब्त की गई है। इसके अलावा मिनिंजाइटिस के उपचार के लिए लगाए जाने वाले स्टेरायड इंजेक्शन भी बड़ी संख्या में यहां नकली पाए गए हैं। 

यूरोपीय संघ की बात करें, तो यहां जब्त की जाने वाली नकली वस्तुओं में भी सबसे बड़ी संख्या नकली दवाओं की ही है। भारत का आरोप है कि उसके यहां बनने वाली जेनेरिक यानी कि सस्ती जीवन रक्षक दवाओं से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए विदेशी मुल्कों की सरकारें अपने यहां की दवा कंपनियों को शह दे रही है  और इसी कारण बाजार में नकली दवाओं का कारोबार फल फूल रहा है। यही वजह है कि भारत ने अगले सप्ताह  ब्यूनस आयर्स में इस मसले पर डब्ल्यूएचओ की प्रस्तावित बैठक में दवा कंपनियों की भागीदारी पर सख्त एतराज किया है। ब्राजील ने भी इस मामले में भारत का समर्थन किया है। 

हालांकि इस बैठक में कई गैर सरकारी संगठन और विशेषज्ञ भी अपनी राय रखने के लिए लालायित हैं, लेकिन उन्हें इसमें शरीक नहीं किया जा रहा है। विशेषज्ञों और गैर सरकारी संगठनों का कहना है कि इस विचार मंथन से कुछ नहीं होने वाला। बैठक में सभी पक्षों की राय ली जानी चाहिए, ताकि नकली दवाओं का कारोबार रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी कानून बनाया जा सके।

Hinduism not a Religion; Don't ask for benefits - IT Dept


Following is the excuse by  INCOME TAX APPELLATE TRIBUNAL, NAGPUR to not include Hindu Religious institutions from exempting from seeking the benefit of Charity Institutions under SECTION 80(G).According to this order Hinduism is only a ‘Technical term ‘ and because of that Government cannot extend the benefits which they accord to Christianity and Islam as a Religion! This Anti Hindu order has been issued on 11.10.2012 by Income Tax appellate Tribunal in Nagpur while considering the application of Shiv Mandir Devsttan Panch Committee Sanstan, Nagpur

The word “Hindu” has not been defined in any of the texts nor in judgment made law. The word was given by British administrators to inhabitants of India, who were not Christians, Muslims, Parsis or Jews. The alleged Hindu religion consists of four castes Brahmins, kshatriyas, vaishyas and sudras belonging ultimately to two schools of law, mitaksharas and dayabhaga. There is, however, no religion by the name ~Hindu’. It only shows that so calledHindu religion has been called for convenience.” CIT must be aware of that the Hindu consists of a number of communities having the different gods who are being worshipped in a different manner, different rituals, different ethical codes. Even the worship of god is not essential for a person who has adopted Hinduism way of life. Thus, Hinduism holds within its fold men of divergent views and traditions who have very little in common except a vague faith in what may be called the fundamentals of the Hinduism. The word ‘community’ means a society of people living in the same place, under the same laws and regulations and who have common rights and privileges. This may apply to Christianity or moslem but not to Hinduism. Therefore, it cannot be said that Hindu is a separate community or a separate religion. Technically Hindu is neither a religion nor a community. Therefore, expenses incurred for worshipping of Lord Shiva, , Hanuman, Goddess Durga and for maintenance of temple cannot be regarded to be for religious purpose. 

बाल ठाकरे के लिए अब सिर्फ दुआ से उम्मीद, मुंबई में हाई अलर्ट


शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की बुधवार देर रात एक बार फिर हालत बेहद खराब हो गई। उन्हें मातोश्री में ही डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बुधवार उनकी बिगड़ती हालत की खबर सुनकर हजारों की संख्या में शिवसैनिक मातोश्री के बाहर जमा हो गए। देर रात तक करीब डेढ़ हजार से ज्यादा शिवसैनिक बांद्रा इलाके में स्थित शिवसेना प्रमुख के घर मातोश्री के बाहर मौजूद थे। इस बीच बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शिवसेना प्रमुख का हाल जानने मातोश्री पहुंची।

बुधवार देर रात मुंबई के बांद्रा स्थित मातोश्री पर अचानक शिवसैनिकों का जमावड़ा शुरू होने लगा। वजह थी शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की हालत का खराब होना। यह खबर आग की तरह शिवसैनिकों तक पहुंची और धीरे धीरे बाला साहेब ठाकरे के घर के आगे शिवसैनिकों का जमावड़ा बढ़ने लगा। हालत यह हो गई कि पश्चिम हाईवे पर जाम लगने की नौबत आ गई। 

हर कोई शिवसेना प्रमुख की हालत जानने के लिए बेताब दिखाई दिया। करीब ग्यारह बजे शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने बाला साहेब ठाकरे की बिगड़ती हालत की जानकारी शिवसैनिकों को दी। इसके बाद वहां पर मानो शिवसैनिकों का हुजूम उमड़ गया हो। रात करीब ढ़ाई बजे शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मातोश्री के बाहर आकर घोषणा की कि बाला साहेब ठाकरे की हालत में कुछ सुधार है लेकिन वह अभी डाक्टरों की गहन निगरानी में हैं। 

उद्धव ने कहा कि उन्होंने अभी कोई उम्मीद नहीं छोड़ी है, उन्हें पूरी उम्मीद है कि बाला साहेब ठाकरे एक बार पूरी मजबूती के साथ बीमारी को मात देकर उठ खड़े होंगे और हमारे बीच होंगे। उन्होंने शिवसैनिकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की।

शिवसैनिकों के बढ़ते जमावड़े को देखते हुए और बाला साहेब ठाकरे की खराब हालत को देखते हुए मुंबई में पुलिस के व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। शहर में सुरक्षा पुख्ता रखने के लिए पुलिस विभाग में सभी की छुट्टियां रद कर सभी को अपने थाने में ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। देर रात शिवसैनिकों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है।

मातोश्री के बाहर शिवसेना प्रमुख की हालत की लगातार खबर देने के लिए लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। इस बीच करीब बुधवार देर रात अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, महेश मंजरेकर, संजय दत्त भी बाला साहेब का हाल जानने मातोश्री पहुंचे। इसके अलावा कभी शिवसेना में रहे और अब एनसीपी में रहने वाले छगन भुजबल भी मातोश्री उनका हालचाल जानने पहुंचे। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है कि बाला साहेब ठाकरे को दुआ की जरूरत है। बाला साहेब की बिगड़ती हालत के बीच शिवसैनिकों की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं।

Join our WhatsApp Group

Join our WhatsApp Group
Join our WhatsApp Group

फेसबुक समूह:

फेसबुक पेज:

शीर्षक

भाजपा कांग्रेस मुस्लिम नरेन्द्र मोदी हिन्दू कश्मीर अन्तराष्ट्रीय खबरें पाकिस्तान मंदिर सोनिया गाँधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राहुल गाँधी मोदी सरकार अयोध्या विश्व हिन्दू परिषद् लखनऊ जम्मू उत्तर प्रदेश मुंबई गुजरात दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश श्रीनगर स्वामी रामदेव मनमोहन सिंह अन्ना हजारे लेख बिहार विधानसभा चुनाव बिहार लालकृष्ण आडवाणी मस्जिद स्पेक्ट्रम घोटाला अहमदाबाद अमेरिका नितिन गडकरी सुप्रीम कोर्ट चुनाव पटना भोपाल कर्नाटक सपा सीबीआई आतंकवाद आतंकवादी पी चिदंबरम ईसाई बांग्लादेश हिमाचल प्रदेश उमा भारती बेंगलुरु केरल अरुंधती राय जयपुर पंजाब इस्लामाबाद उमर अब्दुल्ला डा़ प्रवीण भाई तोगड़िया धर्म परिवर्तन महाराष्ट्र सैयद अली शाह गिलानी हिन्दुराष्ट्र अरुण जेटली मोहन भागवत राष्ट्रमंडल खेल वाशिंगटन शिवसेना इंदौर गंगा दवा उद्योग हिंदू कश्मीरी पंडित गोधरा कांड बलात्कार भाजपायूमो मंहगाई यूपीए साध्वी प्रज्ञा सुब्रमण्यम स्वामी चीन बी. एस. येदियुरप्पा भ्रष्टाचार शिवराज सिंह चौहान हिंदुत्व हैदराबाद इलाहाबाद काला धन गौ-हत्या चंडीगढ़ चेन्नई तमिलनाडु नीतीश कुमार शीला दीक्षित सुषमा स्वराज हरियाणा अशोक सिंघल कोलकाता जन लोकपाल विधेयक नई दिल्ली नागपुर मायावती मुजफ्फरनगर मुलायम सिंह रविशंकर प्रसाद स्वामी अग्निवेश अखिल भारतीय हिन्दू महासभा आजम खां उत्तराखंड फिल्म जगत ममता बनर्जी लालू यादव अजमेर प्रणव मुखर्जी बंगाल मालेगांव विस्फोट विकीलीक्स अटल बिहारी वाजपेयी आशाराम बापू ओसामा बिन लादेन नक्सली अरविंद केजरीवाल एबीवीपी कपिल सिब्बल क्रिकेट तरुण विजय तृणमूल कांग्रेस बजरंग दल बसपा बाल ठाकरे राजिस्थान वरुण गांधी वीडियो सोहराबुद्दीन केस हरिद्वार असम गोवा मनीष तिवारी शिमला सिख विरोधी दंगे सिमी इसराइल एनडीए कल्याण सिंह पेट्रोल प्रेम कुमार धूमल सैयद अहमद बुखारी अनुच्छेद 370 जदयू भारत स्वाभिमान मंच हिंदू जनजागृति समिति आम आदमी पार्टी विडियो-Video हिंदू युवा वाहिनी कोयला घोटाला मुस्लिम लीग छत्तीसगढ़ हिंदू जागरण मंच सीवान
registration for Z.com Research India

लोकप्रिय ख़बरें

ख़बरें और भी ...

राष्ट्रवादी समाचार. Powered by Blogger.

नियमित पाठक