स्वामी अग्निवेश के साथ संस्कृति बचाओ मंच के लोगों ने झूमा-झटकी की। इस दौरान स्वामी का भगवा वस्त्र भी खींच लिया गया। घटना शुक्रवार को रवींद्र भवन में राष्ट्रीय गरिमा अभियान कार्यक्रम के बाद की है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और अग्निवेश मैला ढोने के विरोध स्वरूप सांकेतिक तौर पर टोकनी जला रहे थे, तभी मंच के चंद्रशेखर तिवारी और विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता बिहारीलाल तिवारी ने वहां पहुंचकर अग्निवेश के साथ धक्का-मुक्की की।
मंच के कार्यकर्ता इस बात का विरोध कर रहे थे कि पिछले दिनों अग्निवेश ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान शिवलिंग को पाखंड करार दिया था।
बात उस समय बिगड़ी जब मैला मुक्ति यात्रा के शुभारंभ के बाद जयराम व स्वामी अग्निवेश प्रतीक के तौर पर मैला ढोने वाली टोकरियां जला रहे थे। मंच के चंद्रशेखर तिवारी, बीएल तिवारी समेत अन्य नेता वहां पहुंचे और अग्निवेश से धक्का-मुक्की करते हुए उनका भगवा वस्त्र खींच लिया। चंद्रशेखर का कहना है कि हिंदू धर्म में भगवा वस्त्र धारण करने वालों को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। वे समाज के आदर्श होते हैं।
Labels:
भोपाल
,
विश्व हिन्दू परिषद्
,
वीडियो
,
स्वामी अग्निवेश