भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की कि देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न दिया जाए और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना नाम बदल कर ‘अटल बिहारी वाजपेयी ग्राम सड़क योजना’ किया जाए। झारखंड से सांसद सिन्हा ने सिंह को लिखे पत्र में कहा कि पृथक राज्य बनाने के लिए झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड की जनता हमेशा वाजपेयी की रिणी रहेगी।
पत्र में उन्होंने लिखा, ‘‘झारखंड से निर्वाचित सांसद के रूप में, मैं इसे अपना कर्तव्य समझता हूं कि आप आने वाले गणतंत्र दिवस पर वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित करें और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को उनके नाम पर रखने की मांग को स्वीकार करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा यकीन है कि आप उदारता और बड़प्पन का परिचय देते हुए इस महान व्यक्ति को उनका वाजिब सम्मान प्रदान करेंगे।’’ सिन्हा ने कहा कि वाजपेयी ने देश के विकास और सार्वजनिक जीवन में ‘‘अनूठा योगदान’’ किया है।
वाजपेयी को यह सम्मान देने की मांग करते हुए उन्होंने प्रोफेसर अरविंद पनगड़िया के एक अखबार में छपे लेख का हवाला दिया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री को ये दोनों सम्मान देने की सलाह दी गई है। भाजपा नेता ने कहा कि पनगड़िया किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं जुड़े हैं और उन्होंने वस्तुपरक ढंग से उस बात को अपने लेख में लिखा है जिसकी वह और लाखों लोग ख्वाहिश करते हैं।
यशवंत सिन्हा जी, क्या कर रहे हो, "भिकारियो" को रत्न मांग रहे हो।
ReplyDelete