"देश भर के अभिभावक अपनी जवान बेटियों को दिल्ली पढ़ने या नौकरी करने ना भेजें क्योंकि वहां मनमोहन सिंह है।" ये वक्तव्य दिया है गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने| नरेन्द्र मोदी के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में तूफ़ान खडा कर दिया। छत्तीसगढ़ के काशी कहे जाने वाले राजनांदगाँव में मुख्यमंत्री रमन सिंह की विकास यात्रा के दूसरे चरण के समापन पर बोलते हुए नरेन्द्र मोदी ने जहाँ रमन सिंह की तारीफ के पुल बांधे वहीँ, इशारों इशारों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुटकी लेने से भी नहीं चूके।
नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा, "उनके राज में दिल्ली में बेटियाँ सुरक्षित नहीं है। दिल्ली में आये दिन होने वाले बलात्कार की वजह से जवान लड़कियों के माता पिता सहमे हुए है। दिल्ली सुरक्षित नहीं है, वहां की सरकार और केंद्र सरकार के साथ पुलिस को भी आम लोगो से कोई सरोकार नहीं है| यही वजह है कि दिल्ली आज 'डर की राजधानी' बन गई है।"
नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को बेशर्म करार देते हुए कहा कि उनके नेता जेल जा रहे है लेकिन पार्टी और सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता| एक दिन ऐसा आएगा जब कांग्रेस के नेता बैंको में लॉकर लेकर कोयला रखेंगे। नरेन्द्र मोदी का ये भी कहना था कि कांग्रेसी सुधारने के लिए तैयार नहीं है, आप ही अपने वोट से देश को सुधार सकते है। मोदी ने दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए उनकी जमकर खिल्ली उडाई।
नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो विकास पुरुष है। रमन सिंह अपने विकास की गाथा को पूरे राज्य में घूमकर लोगो को बता रहे हैं, साथ ही उनकी दिक्कतों को सुन भी रहे हैं। रमन सिंह की तारीफ करते करते मोदी ने नीतीश कुमार की खिंचाई भी कर दी|बिहार के मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री रमन सिंह है, वही एक प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसे भी है जिन्हें अपनी यात्रा के दौरान काले झंडो और अपशब्दों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से उन्होंने अपनी यात्रा रोक दी है और राजधानी वापस लौट गए है।
नरेन्द्र मोदी ने राजनांदगाँव को बुद्धिजीवियों का शहर बताते हुए कहा कि ये ऐसा शहर है जिसकी तुलना काशी से कि जाती है। वही रमन सिंह ने राजनांदगाँव के लोगो की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने उनका ऐसे स्वागत किया जैसे उनका बेटा वापस आया हो| इससे पहले नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में करीब 137 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया गया| वही 51 करोड़ के काम का भूमि पूजन हुआ।
छत्तीसगढ़ को अपनी कर्मस्थली बताने वाले नरेन्द्र मोदी ने रमन सिंह को अपना दोस्त बताया और कहा, " रमन सिंह विकास पुरुष है| इनके द्वारा किये जा रहे विकास की वजह से आज छतीसगढ़ विकास की दौड़ में कुछ राज्यों से आगे हो गया है। विकास की राजनीति का रास्ता सरल नहीं होता, बेहद परिश्रम करना होता है और रमन सिंह ये कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं, जब छत्तीसगढ़ विकास के मामले में गुजरात से भी आगे निकल जाएगा।"
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा संकट भरोसे का है। राज्य में 2003 में बजट छह हजार करोड़ का था, जो आज 2013 में बढ़कर 49,000 करोड़ का हो गया है। मोदी का कहना था कि देखिएगा, रमन सिंह की थर्ड टर्म भी शानदार रहेगी। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का नाम बार-बार लेते हुए कहा कि वो अटल जी थे कि एक भी लाठी नहीं चली और छत्तीसगढ़ का निर्माण हो गया।
" दिल्ली में तो मोदी जैसा शेर होना चाहिए ।" नरेन्द्र मोदी हिन्दुस्तान के जन-नायक हैं । घने अंधकार में वे आशा की एकमात्र किरण हैं , जब वे प्रधानमन्त्री बनेंगे तभी भारत का सर्वांगीण विकास सम्भव होगा , ऐसा दिख रहा है । भगवान , उन्हें दीर्घायु बनाये, आरोग्य प्रदान करे , जिससे कि हमारा देश पुनः विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित हो और विश्व का नेतृत्व करे ।
ReplyDeletebilkul sahi kaha aapne
DeleteModi je pm bnh tab das ka bhla hoga
ReplyDelete