मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) में समाजवादी पार्टी का प्रशासन मंत्री आजम खान के हाथ का खिलौना बन गया है। हिंदू लडकियों पर होने वाले अत्याचारों के परिवादों की लिखाई नहीं होती । भाजपा नेता द्वारा विरोध करने का प्रयास करने पर उन्हें भी प्रशासन द्वारा दुखद अनुभव आए ।
अत: इससे सारे हिंदुओं में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है तथा प्रशासन उनकी समस्याओं की ओर दुर्लक्ष कर रहा है, विश्व हिंदू परिषद की साध्वी डा. प्राची ने प्रसिद्धि हेतु दिए पत्रक में ऐसे खेद व्यक्त किए हैं तथा मुजफ्फरनगर में हाल ही में हुए दंगे में हिंदुओं की बडी मात्रा में हानि हुई है । उस कारण सहस्रों लोग बेघर हो गए, किंतु प्रशासन के कुछ भी न करने से हिंदू न्याय की प्रतीक्षा में हैं । उन पीडित हिंदुओंके साथ न्याय किया जाए, साध्वी डा.प्राचीने ऐसी मांग भी की है ।
साध्वी डा. प्राची आगे कहती हैं, एक हिंदू लडकी को छेडे जानेपर उसके विरुद्ध प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही नहीं की । अत: कुछ शांत जिलों में भी दंगे हुए । शामली नाम के गांवमें ४ धर्मांधों ने एक हिंदू लडकी के साथ बलात्कार किया; किंतु उसके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट नहीं किया गया । परिणामस्वरूप हिंदुओं में क्रोध उत्पन्न हुआ तथा उस लडकी को न्याय प्राप्त कराने हेतु भाजपा के एक नेता आगे आए; किंतु प्रशासन ने उनके विरोध में अनुचित वर्तन किया ।
इन सारी घटनाओं की पार्श्वभूमि पर शामली गांव में शांतिपूर्ण वातावरणमें महापंचायत आयोजित की गई । वहां पीडित लडकी को न्याय दिलाने की मांग की गर्ई; किंतु प्रशासन ने उधर दुर्लक्ष ही किया । मुजफ्फरनगर में हिंदुओें ने न्याय प्राप्त होने की मांग की तथा प्रशासन के सामने अपना दुख व्यक्त किया । इसके पश्चात जब हिंदू घर लौट रहे थे, तब धर्मांधों ने हिंदुओं पर आक्रमण किया तथा हिंदुओं की हत्या की । इतना सब होने पर भी प्रशासन ने मौन धारण कर रखा है । हिंदू न्याय की प्रतीक्षा में हैं ।
0 comments :
Post a Comment