बुधवार को परशुरामपुर क्षेत्र के मखौड़ा धाम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीराम जानकी मंदिर पर पूजन अर्चन के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद डा. रामविलास वेदांती सहित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा देश में राम राज्य की स्थापना करने का संकल्प लिया।
भंडारा यज्ञ में प्रतिभाग करने आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए वेदांती ने कहा कि प्रदेश सरकार एक विशेष वर्ग तथा आजम खां को खुश करने के लिए तुष्टीकरण की नीति अपनाकर हिंदुओं की आस्था व श्रद्धा पर कुठाराघात कर रही है। मुजफ्फरनगर दंगा, चौरासी कोसी परिक्रमा पर रोक तथा राम लला के दर्शन करने में बाधा डालना सरकार की कुत्सित मानसिकता का परिचायक है। श्रावस्ती व पैकोलिया में गो वंशियों की हुई हत्या के आरोपियों पर नकेल न कसा जाना निंदनीय है।
बुधवार को इस स्थान पर पूर्व सांसद व रामजन्म भूमि न्यास के सदस्य पूर्व सांसद डा. रामविलास वेदांती, आचार्य अखिलेश दास, भगवती दास शरण, शिव किशोरी शरण, महंथ रामदास, वरूण दास, राघवेन्द्र दास बृजराज शुक्ला, अनंत कृष्ण पांडे, गिरीश, संतोष शुक्ल पूर्व सांसद श्रीराम चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमसागर तिवारी, यशकांत सिंह, अजय सिंह, पुष्कर मिश्र, चेयरमैन अशोक गुप्ता, अखंड प्रताप, महेश शुक्ला, अखिलेश पांडे बाबा, विनयशंकर मिश्र, दिनेश मिश्र, विनोद गुप्ता, पप्पू जायसवाल, सीताराम मौर्य आदि ने भाग लिया।
0 comments :
Post a Comment