प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि आतंकवादियों के पुनर्वास का सीधा फायदा उठाने में जुटा पाकिस्तान सरेंडर आतंकवादियों के सहारे राज्य में हालात बिगाड़ने की कोशिशों में जुटा है। आतंकवाद के प्रति स्थानीय सहयोग में कमी को देखते हुए नेपाल मार्ग से राज्य में आ रहे आतंकवादियों का अपने मकसद के लिए इस्तेमाल करने के प्रयास कर रहा है।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व मुख्य प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि खुफिया एजेंसियों को इसकी पुख्ता जानकारी होने के बाद भी राज्य सरकार पुनर्वास नीति के नाम पर राजनीति कर रही है। यह नीति बनाने वाली नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगाकर 400 आतंकवादी नेपाल मार्ग से आकर राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा बन गए हैं। पुनर्वास को लेकर राज्य, केंद्र सरकार की नीयत संदिग्ध है। जिस नीति को सरकार की मंजूरी मिली थी, उसे नेपाल मार्ग से वापसी को कोई जिक्र नहीं था।
पुनर्वास नीति के नाम पर लोगों को गुमराह किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि तय की गई शर्तो के अनुसार वापसी के बाद उन पर पूरी नजर रखनी थी। न सिर्फ उनके राज्य वापसी के तरीके से समझौता किया गया अपितु उनके आने के बाद सुरक्षा दृष्टि से उठाए जाने वाले कदम भी नजरअंदाज कर दिए गए।
भाजपा नेता ने कहा कि इन आतंकवादियों के साथ कश्मीर में हजारों ऐसे सरेंडर आतंकवादी है जो सजा काटने के बाद अब सड़कों पर हैं। अगर पाकिस्तान फिर से उन्हें बरगलाने में कामयाब हो गया तो आने वाले समय में हालात बद से बदतर हो जाएंगे। आइएसआइ पहले ही अगले वर्ष अफगान आतंकवादियों को राज्य में घुसाने की तैयारी में है।
0 comments :
Post a Comment