अपने विवादित और ऊलजलूल बयानों के लिए मशहूर सपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने विहिप की संकल्प सभा पर हमला बोलते हुए संगठन को पूरी तरह फर्जी बता दिया है।
नरेश अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह संकल्प यात्रा सिर्फ सूबे का माहौल खराब करने व अशांति फैलाने के लिए की जा रही है।
अग्रवाल ने यहां तक कह डला कि विश्व हिंदू परिषद का कोई जनाधार नहीं है। न तो प्रदेश सरकार ने इसे कोई मान्यता दी है और न ही देश के हिंदू इसे मानते हैं।
अग्रवाल ने संघ और भाजपा को भी लपेटते हुए कहा कि चुनाव के वक्त सांप्रदायिक ताकतें विहिप का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में अगर शांति व्यवस्था पर चोट पहुंचाई तो विहिप और भाजपा कार्यकर्ताओं पर रासुका भी लगाया जाएगा।
विहिप के प्रमुख अशोक सिंघल अयोध्या तो नहीं पहुंचे, लेकिन उन्होंने बयान दिया है कि प्रदेश सरकार जान बूझ कर माहौल खराब करना चाह रही है। सिंघल ने कहा कि संकल्प सभा को शांतिपूर्वक करने का आह्वाहन किया गया था, न जाने इसमें राज्य सरकार को क्या दिक्कत हो रही है।
सिंघल ने सपा नेता आजम खां का नाम लिए बगैर कहा कि एक मंत्री के इशारे पर समाजवादी पार्टी इतना बवाल कर रही है। संकल्प सभा का मकसद प्रदेश में अशांति फैलाना एकदम भी नहीं है।
ये बहुत बड़ा भ्रष्ट है इसकी अपनी औकात ही क्या है--?
ReplyDelete