भाजपा ने राहुल गांधी के खेड़ली और चूरू में दिए हिंदू-मुस्लिमों के झगड़े कराने संबंधी आरोपों के भाषण को आपत्तिजनक और भावनाएं भड़काने वाला बताया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग की है।
भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है वो आचार संहिता का उल्लंघन होने के साथ ही अपराध भी है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को पत्रकार वार्ता कर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक योगेंद्र सिंह तंवर और प्रदेश प्रवक्ता कैलाश नाथ भट्ट ने राहुल गांधी के भाषण पर गहरी आपत्ति जताई।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वोटों की खातिर भाजपा पर हिंदू- मुसलमानों बीच झगड़े कराने के झूठे आरोप लगाए हैं। लखावत ने कहा कि भाजपा पूछना चाहती है कि किस आयोग ने भाजपा को गुजरात, मुजफ्फर नगर और कश्मीर में दंगे भड़काने का आरोपी माना है ? यह कांग्रेस स्पष्ट करें।क्या उत्तर प्रदेश की सरकार या केंद्र सरकार के पास यह तथ्य है कि मुजफ्फर नगर के लोग पाकिस्तान जाना चाहते हैं? भाजपा ने कहा कि राहुल सांप्रदायिक आरोप लगाकर वोट लेने के लिए जनता की भावनाएं भड़का रहे हैं।
लखावत ने कहा कि राहुल का भाषण झूठ पर आधारित है। इसके खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग को शिकायत कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग करेगी। भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि एसपीजी सुरक्षा होने के बावजूद जो राहुल गांधी खुद की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त नहीं हों, उनकी पार्टी देश की 120 करोड़ जनता को क्या सुरक्षा देगी?
लखावत ने कहा कि राहुल गांधी ने मनमोहन सरकार सहित कांग्रेस के 60 वर्ष के शासन की उपलब्धियों पर बात नहीं की। इसकी बजाय वोटों के लिए बड़े नेताओं की हत्याओं को भुनाने की कोशिश की है, जो कभी सफल नहीं होगी।
0 comments :
Post a Comment