कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई की ताजा एफआईआर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए सियासी मुसीबत बन गई है।
विपक्ष को घोटाले का ताजा मुद्दा मिलने से कांग्रेस के लिए मुकाबला करना कठिन हो सकता है। खासकर आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से पार्टी की परेशान और बढ़ गई है।
अभी कुछ दिन पहले ही कुमारमंगलम राहुल गांधी के साथ मंच पर एक साथ बैठे नजर आए थे। उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर में फूड पार्क के शिलान्यास के मौके पर राहुल और बिड़ला साथ-साथ नजर आए थे।
सीबीआई के मामला दर्ज करने पर पार्टी बोलने से बच रही है। पार्टी प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि सीबीआई की जांच जारी है।
जब तक जांच पूरी नहीं होती, इन मुद्दों पर बोलना ठीक नहीं है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साध दिया है।
भाजपा ने कहा है कि जनता भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस को माफ नहीं करेगी।
पार्टी और सरकार में कई लोग कोयले की कालिख से पुते हुए हैं। वहीं कांग्रेस के अंदरखाने मानना है कि सीबीआई की ताजा एफआईआर से एक बार फिर भ्रष्टाचार का मुद्दा उजागर हो गया है, जिससे मुकाबला करना पार्टी को मुश्किल पड़ेगा।
0 comments :
Post a Comment