जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को आध्यात्मिक गुरु प. पू. आसाराम बापू के खिलाफ षड्यंत्र रचने के आरोप में उनके आश्रम के एक सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गार्ड ने यह दावा किया था कि कुछ बच्चों की हत्या के बाद शव प. पू. आसाराम बापू के आश्रम में ही दफना दिए गए थे। इससे पहले, जम्मू की अदालत में प. पू. आसाराम बापू के भगवती नगर आश्रम में तीन बच्चों की हत्या के बाद उन्हें दफनाए जाने का आपराधिक मामला दर्ज किया गया था और गार्ड भोलानाथ घटनास्थल की पहचान के लिए तैयार हो गया था। इसके बाद अदालत ने जम्मू पुलिस को मामला दर्ज करने और मामले की जांच करने के आदेश दिए थे।
इधर, शुक्रवार को इस मामले में तब नाटकीय मोड़ आया जब पुलिस ने प. पू. आसाराम बापू को झूठे आरोप में फंसाने के मामले में भोलानाथ के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि भोलानाथ ने एक स्थानीय युवक विक्रांत शर्मा को फोन पर आश्रम के नीचे मानव कंकाल दफन करने को कहा ताकि वह पुलिस के सामने इसके नीचे तीन बच्चों की हत्या के बाद उन्हें दफनाने का दावा कर सके।
एक अधिकारी ने कहा कि विक्रांत को अदालत के सामने पेश किया गया। भोलानाथ के साथ उसकी हुई बातचीत की सीडी भी उसके पास थी। अधिकारी ने कहा कि बातचीत असली लग रही है और अदालत के आदेश पर हमने जयपुर निवासी भोलानाथ के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र की प्राथमिकी दर्ज की। हमें यह सूचना मिली है कि वह फिलहाल मुंबई में है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि भोलानाथ को गिरफ्तार करने और जम्मू लाकर जांच करने के लिए पुलिस की एक टीम भेज दी गई है।
इस घटना से यह फिर साबित हो गया है कि प. पू. आसाराम बापू जी के खिलाफ उन्हें फसाने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है । कुछ दिन पहले एक तथाकथित पीडिता के पिता ने कहा था कि शाहजहांपूर पीडिता का परिवार एवं जोधपूर पुलिस उन पर प. पू. आसाराम बापू के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव डाल रहे थे । क्या मीडिया यह सब चीजे भी समाज के सामने लाएगा ?
0 comments :
Post a Comment