‘इंडिया टीवी’ हिंदी समाचार चैनल के द्वारा, आसाराम बापू जी द्वारा संपन्न नई मुंबई के होलीकोत्सव का समाचार अत्यधिक रंजित एवं अनादरात्मक पद्धति से प्रसारित करने के कारण भारतीय दूरचित्रवाणी समाचार प्रणाल नियामक आयोग द्वारा कठोर चेतावनी दी गई है तथा ऐसी चूक पुनः हुई, तो इस समाचार प्रणाल के विरुद्ध इससे भी कठोर कार्यवाही की जाएगी ऐसी चेतावनी भी दी गई है ।
आसाराम बापू जी द्वारा नई मुंबई में मनाए गए होलीकोत्सव का समाचार ‘इंडिया टीवी’ द्वारा प्रसारित करनेकी पद्धति के विरुद्ध आसाराम बापू जी के भक्तों ने भारतीय दूर चित्रवाणी समाचार प्रणाल नियामक आयोग में परिवाद प्रविष्ट किया था । इस पर समाचार प्रणाल द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से भक्तों का समाधान नहीं हुआ । इसलिए नियामक आयोग द्वारा इस प्रकरण की विस्तृत जांच की गई । इस जांच में नियामक आयोग को पता चला कि समाचार प्रसारित करते समय ‘इंडिया टीवी’ समाचार चैनल द्वारा प्रयुक्त भाषा सम्मान जनक नहीं, अपितु अनादरात्मक, मान हानिकारक एवं हास्यास्पद थी ।
0 comments :
Post a Comment