बांगलादेश के मदारीपुर जिले के काल्किनी उप-जिला स्थित २८ वर्ष की विवाहित हिंदू महिलाके साथ ४ मुस्लिमों ने आधी रात को उसके घर में बलपूर्वक प्रवेश कर पति के सामने बलात्कार किया । पुलिस द्वारा इन बलात्कारियों की पहचान होने पर, अभी भी उन्हें हथकडी नहीं लगाई गई । बांगलादेश की धर्मांध पुलिस हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले धर्मांधों का समर्थन करती है, तथा भारत की हिंदू पुलिस धर्मांधों से पिटती है !
इस घटना में ‘बांगलादेश माइनॉरिटी वॉच’, संस्था की ओर से सत्यशोधक समिति स्थापित की गई । समिति में एक धर्मांध का भी अंतर्भाव था । बलात्कार पीडित महिला का पति एक निर्धन मालवाहक गाडी का चालक है, तथा उसकी आर्थिक स्थिति साधारण है ।
‘बांगलादेश माइनॉरिटी वॉच’ संस्था के अधिवक्ता रवींद्र घोष तथा मदारीपुर स्थित कार्यकर्ता उत्तम बनर्जी ने घटनास्थल का भ्रमण किया तथा पुलिस से संपर्र्क किया; किंतु पुलिस अन्य अधिक महत्त्वपूर्ण कार्य होनेका कारण दिखाकर यह घटना दबानेका प्रयास कर रही है ।
गुजरात दंगे में धर्मांधों पर अत्याचार होने की चर्चा कर मोदी को छलने वाले क्या बांगलादेश में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों के विषय में मुंह खोलेंगे ?
बलात्कारियों की पहचान होने पर भी पुलिस द्वारा अभी तक किसी को हथकडी नहीं पहनाई गई है ...
0 comments :
Post a Comment