श्री भगवान परशुराम सेना व हिंदू संघ की ओर से जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में रामलीला फिल्म का विरोध किया गया। सेना की ओर से विशाल रोष रैली निकाली गई जो कि शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली व सैंसर बोर्ड हाय-हाय के नारे लगाते हुए घंटाघर पहुंची। इसके पश्चात सेना के सदस्यों ने फिल्म के मुख्य किरदारों के पोस्टर व सैंसर बोर्ड का पुतला फूंक प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि रामलीला फिल्म में फिल्माए गए गाने व कुछ दृश्य आपत्तिजनक हैं। यह हिंदुओं की भावनाओं को आहत करते है। उन्होंने ऐसी फिल्में पास करने वाले सैंसर बोर्ड को भंग करने की मांग की। शर्मा ने विभागीय मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी धर्म के प्रति आपत्तिजनक दृश्य आदि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला महासचिव अक्षय पराशर ने कहा कि सेना की ओर से आने वाले दिनों में डीसी होशियारपुर के माध्यम से सूचना व प्रसारण मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा जाएगा जिसमें फिल्म पर रोक लगाने एवं फिल्म की समूह टीम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत मामला दर्ज करने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर हिंदू संघ के शहरी अध्यक्ष नरेंद्र परछा ने विभिन्न संस्थाओं व आम जनता से इस फिल्म का विरोध करने की अपील की।
0 comments :
Post a Comment