कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर आनंद शर्मा ने 'देश की अंदरूनी राजनीति को लेकर बयान देने पर' गोल्डमैन सैक्स की कड़ी आलोचना की है। ऐसा बहुत कम हुआ है, जब किसी सीनियर मिनिस्टर ने ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक के बारे में इस तरह की बात कही हो। गोल्डमैन सैक्स ने कहा था कि बीजेपी की लीडरशिप वाला एनडीए अगले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सकता है।
इस हफ्ते गोल्डमैन सैक्स ने नरेंद्र मोदी फैक्टर की वजह से भारत की रेटिंग 'अंडरवेट' से बढ़ाकर 'मार्केटवेट' करने का फैसला किया था। 'मोदी-फाइंग आवर व्यू' रिपोर्ट गोल्डमैन ने कहा था, 'अभी भारत उच्च राजस्व घाटा, ज्यादा महंगाई दर और सख्त मॉनेटरी पॉलिसी जैसी मुश्किलों का सामना कर रहा है। हालांकि, अगले साल केंद्र में सत्ता बदलने की उम्मीद इन पर भारी पड़ रही है। माना जा रहा है कि मई 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की अगुवाई में केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी।' बैंक के अनालिस्टों ने इनवेस्टर्स को भेजे नोट में लिखा है, 'इक्विटी इनवेस्टर्स बीजेपी को बिजनेस-फ्रेंडली मानते हैं। वे समझते हैं कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी बदलाव के प्रतीक हैं।'
इस रिपोर्ट पर मोदी या बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन शेयर बाजार में हवा मजबूत हुई है कि 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत हो सकती है। कांग्रेस की लीडरशिप वाले यूपीए और उसके मंत्रियों को यह बात नागवार गुजरी है। ओपियन पोल में भी बीजेपी को जीतता हुआ दिखाने पर कांग्रेस ने इस विषय पर टीवी चर्चाओं का बॉयकॉट कर दिया है। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट को खारिज करते हुए यूपीए सरकार ने कहा है कि भारतीय इकॉनमी की खराब हालत ग्लोबल फैक्टर्स के चलते है। सरकार ने अपनी तरफ से हालात सुधारने के लिए हर कोशिश की है। शर्मा ने कहा कि चुनाव और राजनीति को वोटरों पर छोड़ देना चाहिए।
शर्मा ने इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि गोल्डमैन सैक्स जैसे बैंकों को उसी काम पर ध्यान देना चाहिए, जो उन्हें आता है।' शर्मा ने कहा, 'गोल्डमैन ने इंडियन इकॉनमी पर जो हालिया रिपोर्ट दी है, उससे खास नेता (नरेंद्र मोदी) और उनकी पार्टी को आगे बढ़ाने की बेताबी नजर आती है। गोल्डमैन ने दिखा दिया है कि उसे यहां की इकॉनमी की बुनियादी समझ नहीं है। इससे उसकी विश्वसनीयता और मकसद पर शक होता है।'
आनंद शर्मा ने सवाल किया कि क्या गोल्डमैन सैक्स या किसी रेटिंग एजेंसी ने पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाले आर्थिक संकट को लेकर सटीक भविष्यवाणी की है? उन्होंने कहा, 'क्या गोल्डमैन ने कई इंश्योरेंस कंपनियों और बैंकों के डूबने की भविष्यवाणी की थी? इसलिए सबको पता है कि गोल्डमैन सैक्स जैसे संस्थानों की विश्वसनीयता क्या है। भारतीय राजनीति के बार में बोलकर वे छीछालेदर ही करवाएंगे।'
0 comments :
Post a Comment