बांग्लादेश के पाबना जिले के एक गांव में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के एक लड़के के ईशनिंदा करने की खबरों के बाद एक भीड़ ने हिंदू बहुल इलाके में जमकर तोड़फोड़ की। देश के हाईकोर्ट ने 24 घंटे के भीतर हमलावरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
भीड़ ने शनिवार को पाबना जिले के संथिया उपजिला के बोनोग्राम गांव के हिंदू इलाके में हमला कर 26 घरों में तोड़फोड़ की, जिसमें देवी देवताओं की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं और करीब 150 परिवारों को इलाके से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।
हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक से 24 घंटे के भीतर दोषियों को पकड़ने और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए इलाके में पर्याप्त पुलिसबल तैनात करने के आदेश दिए।
स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी रेजाउल करीम ने कहा कि हमने पिछले दो दिन में हमले के नौ दोषियों को गिरफ्तार कर लिया और बाकी को पकड़ने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर संदिग्ध मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी या उसके महत्वपूर्ण सहयोगी जमाते इस्लामी के समर्थक या कार्यकर्ता हैं।
यह गांव जमाते इस्लामी के अध्यक्ष मतिउर रहमान निजामी का घर है। निजामी पर 1971 के युद्ध को लेकर मानवता के खिलाफ अपराध का मामला चल रहा है। करीम ने कहा कि यहां हालात अब नियंत्रण में हैं।
हाईकोर्ट ने साथ ही पुलिस प्रमुख से हमले की जांच शुरू करने और हिंदुओं को हुए नुकसान का पता करने एवं इसकी रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा है।
और भारत की हिन्दू विरोधी केंद्र सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है ...
0 comments :
Post a Comment