ज्योर्तिमठ बद्रिकाश्रम के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का कहना है कि हिंदू समाज के जागृत होने पर नरेंद्र मोदी कामयाब हो सकते हैं। मोदी के हृदय में हिंदुत्व के साथ देश का विकास का संकल्प है। शंकराचार्य के अनुसार हिंदू धर्म को मानने वाले बहुत कम वोट करते हैं। इसे वजह राष्ट्रवादी ताकतें कमजोर होती जा रही है।
हिन्दुओं को अब संकोच छोड़कर एकजुटता से वोट देने जाना चाहिए, तभी सुशासन आ सकेगा। देश के युवाओं को प्रेम और करुणा जैसे गुणों को आत्मसात करते हुए सच्चाई का मार्ग अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आसाराम प्रकरण में दाल में कुछ काला जरूर है क्योंकि जो संत अभी तक सभी के लिए पूज्य थे एक दिन में कैसे दोषी हो गए। गुण-दोष तो सृष्टि के गुण हैं। संत आसाराम ने कुछ किया हो या नहीं, लेकिन उनकी वजह से संतों का अपमान हुआ है।
0 comments :
Post a Comment