मास्को के वोल्गा भाग में बसे हुए प्राचीन स्तर के मायना गांव में उत्खनन के समय भगवान श्री विष्णु की प्राचीन मूर्ति पाई गई ।
उत्खनन के समय श्री विष्णु की प्राचीन मूर्ति लगभग सातवीं अथवा दसवीं शताब्दी की होगी ।
उत्खनन समूह के डॉ. कोजविन का कहना है कि यद्यपि मायना नामक गांव की लोकसंख्या ८ सहस्र है, तब भी ऐसा अनुमान है कि १ सहस्र ७०० वर्षों पूर्व वह बहुत अधिक होगी । अर्थात ये सर्व सिद्धांतोंपर आधारित है ।
डॉ. कोजवीन, इस क्षेत्र में ७ वर्षों से उत्खनन कर रहे हैं । अब तक किए गए उत्खनन में उन्हें प्राचीन सिक्के, पदक, अंगूठियां और शस्त्र मिले हैं ।
इस प्राचीन गांव की वास्तविक उत्पत्ति कब और कैसे हुई, इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक चर्चा सत्र का आयोजन किया गया है । उसमें श्री विष्णु की मूर्तिपर भी मतप्रदर्शन होनेवाला है ।
ऋग्वेद में इस भाग का उल्लेख ७२२ उडने वाले वाहनों का प्राचीन और पवित्र प्रदेश किया गया है ।
उत्खनन में मिली श्रीविष्णु की मूर्ति के कारण रूस की और भारत के रूस एवं भारत के प्राचीन काल में संबंध थे, इसकी भी पुष्टि हुई है ।
श्री विष्णु के मंदिर में जिस प्रकार पूजा की जाती है, वैसी ही पूजा-अर्चा रूस की चर्च में आज भी वहां की जाती है । वैकुंठ एकादशीके नामसे उनका भी एक उत्सव है ।
0 comments :
Post a Comment