ब्रिटेन में हिंदू मंच के अध्यक्ष अर्जुन वेकारिया का निधन हो गया है.
संस्था ने बताया कि यूगांडा के कंपाला शहर में जन्में 59 वर्षीय वेकारिया का 23 नवंबर को भारत में निधन हो गया.
यूगांडा के तानाशाह इदी अमीन के शासनकाल के दौरान अगस्त 1972 में उन्हें देश से बाहर निकाल दिया गया था. इसके बाद उन्होंने जून 1974 तक भारत में रहकर पढ़ाई की और फिर उसी वर्ष इंगलैंड चले गए.
हिंदू मंच ने एक बयान जारी कर कहा कि हम बेहद दुख के साथ यह सूचित कर रहे हैं कि हमारे प्रिय अर्जुन भाई (अर्जुन कर्सनदास वेकारिया) इस दुनिया में नहीं रहे.
गुजरात के भुज स्थित माधापर में मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
0 comments :
Post a Comment