भारत ने जहां मंगलवार को मंगल ग्रह पर अपना यान भेज दिया है, वहीं इस ग्रह पर इंसानों को बसाने के कथित अभियानों के खिलाफ फतवा आया है। सऊदी अरब के धार्मिक विद्वानों की एक परिषद के सदस्य शेख अली अल हेमकी ने मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसाने की कोशिश की तीखी आलोचना की है। मार्स वन प्रोजेक्ट के तहत २०२३ तक मंगल ग्रह पर लोगों को बसाने की कोशिश की जा रही है। इस प्रोजेक्ट में दुनिया भर के दो लाख से ज्यादा लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है।
सऊदी अरब के अह हयात अखबार ने शेख अली अल हेमकी के हवाले से लिखा है, यह मिशन जिम्मेदार मुस्लिम रिवाजों के मुताबिक नहीं है। यह प्रयोग उन लोगों को तबाह कर देगा जो वहां जाने की कोशिश करेंगे। अगर ऐसा प्रयोग करना ही है तो यह जानवरों के साथ किया जाना चाहिए, इंसानों के साथ नहीं।
0 comments :
Post a Comment