आंबेडकरनगर के टांडा कस्बे में हिंदू युवा वाहिनी नेता राम मोहन गुप्त की हत्या के बाद कस्बे में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है। प्रशासन इस कोशिश में जुटा है कि इस घटना को विरोधी दल किसी भी हालत मे सांप्रदायिक रंग न देने पाए।
इससे पहले राम मोहन के चाचा व हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष राम बाबू की हत्या कर दी गई थी। इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी अकबरपुर कस्बे में पहुंच कर वहां कैंप लगाए हुए हैं। पुलिस ने टांडा के समाजवादी पार्टी के एमएलए अजीमुल हक पहलवान, रहमान, इरफान व साहिद के खिलाफ हत्या व हत्या की साजिश की धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर ली है।
वाजपेयी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर पांच दिनों के भीतर एमएलए हक को गिरफ्तार नहीं किया गया तो टांडा को केंद्र बनाकर प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। प्रशासन ने टांडा कस्बे को सील कर दिया है। वहीं, डॉ. राम विलास वेदांती को प्रशासन ने गुरुवार को टांडा के रास्ते पर उस वक्त रोक लिया जब वे बस्ती से टांडा पहुंचने वाले थे। राम मोहन के परिवार वालों का आरोप है कि एसपी विधायक हक और उनके लोगों ने ही राम मोहन की हत्या की है। राम बाबू की हत्या में भी एमएलए शामिल थे।
साहिद व रहमान को पुलिस ने उस समय ही गिरफ्तार किया था पर एमएलए हक ने साहिद को पुलिस कस्टडी से जबरन छुड़वा लिया था। रहमान हाल ही में जेल से छूटकर आया था और राम बाबू के भतीजे की हत्या कर दी गई। अब एसपी एमएलए को बचाने की वही कहानी दोहराई जा रही है। कस्बे के नाजुक हालात को देखते हुए वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। भारी संख्या मे सुरक्षा बल तैनात है और पुरे जिले मे अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सरकारी सूत्रों का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दाह संस्कार अभी नहीं: मृतक राम मोहन की लाश का दाह संस्कार अभी नहीं होने दिया गया। लाश को रखकर धरना हो रहा है। मांग की जा रही है कि एमएलए सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। प्रशासन बातचीत करके लाश का पोस्टमॉर्टम कराना चाहता है।
हत्या पर राजनीति शुरूः राम बाबू की हत्या को लेकर बीजेपी ने पहले आंदोलन चलाया पर एसपी सरकार ने राम बाबू परिवार को सरकारी राहत तक नहीं दी। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम परस्ती के चलते ही एमएलए पर कार्रवाई रामबाबू की हत्या प्रकरण में नहीं की गई। अब उनके भतीजे राम मोहन की हत्या के मामले मे एमएलए पहलवान की गिरफ्तारी को लेकर विरोधी दल खासकर बीजेपी पूरा दबाव बना रही है।
0 comments :
Post a Comment