बलात्कार के आरोपी नारायण साईं को आखिरकार दो महीने की मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नारायण साईं को सूरत और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में कुरुक्षेत्र के पीपली से बीती रात गिरफ्तार किया गया.
जब नारायण को गिरफ्तार किया गया तो वो सिख की वेशभूषा में था.
नारायण साईं के सहयोगी भी गिरफ्तार किए गए हैं. सूरत और दिल्ली पुलिस के साझा अभियान में नारायण को गिरफ्तार किया गया.
नारायण साईं पर रेप का आरोप था और आरोप लगने के बाद ये फरार हो गया था. खबर है कि दोपहर दो बजे उसे दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
खबर के मुताबिक नारायण एक गौशाला में छुपा था, जिस वक्त पुलिस ने छापा मारा तो वो भाग कर एक पंप में जा छुपा जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
तो क्या हरियाणा के प्रशासन ने नारायण साईं को छिपा रखा था ... वाह रे कांग्रेस के खेल ..
0 comments :
Post a Comment