मंगलवार को शिवपुरी स्थित टूटीयां वाला मंदिर के पुजारियों का दुर्घटना बीमा करवा श्री हिंदू न्यायपीठ ने पुजारियों को कागज सौंपे। पीठ प्रवक्ता प्रवीण डंग ने बताया कि मंदिरों के पुजारियों के लिए दुर्घटना बीमा का हेल्पलाइन नंबर 92561-09700 है। इस नंबर पर मंदिरों में हिंदू धर्म का प्रचार करने वाले पुजारी संपर्क करके अपना दुर्घटना बीमा करवा सकते है। विदित रहे कि पुजारियों का तीन-तीन लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करवाया जा रहा है।
इससे पूर्व सैंकड़ों बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान को भोग लगवाया। इस मौके पर शिवपुरी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, विशाल शर्मा, महेश शर्मा, सुरजीत जैन, कपिल देव व बिशन दास सहित अन्य भी मौजूद थे।
0 comments :
Post a Comment