लोकनीति-आईबीएन के सर्वे की मानें तो पीएम पद के लिए देश में नरेंद्र मोदी की लहर है। बिहार, प. बंगाल, झारखंड और ओडिशा में आम लोगों पर हुए सर्वे में यह बात सामने आई है। इसके मुताबिक, बिहार, झारखंड में तो बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी, वहीं प. बंगाल में तृणमूल तो ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल के ही आगे रहने के आसार हैं।
बिहार में नमो लहर
सर्वे के मुताबिक, यहां बीजेपी को 16 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सत्ताधारी जेडीयू 7 से 13 सीटें जीत सकती है। लालू के आरजेडी को 6 से 10 सीटें मिल सकती हैं। बिहार में बीजेपी का वोट शेयर 14 से बढ़कर 39 फीसदी होने के आसार हैं। जेडीयू, आरजेडी का वोट शेयर घट सकता है। जेडीयू को बीजेपी के मुकाबले आधे वोट मिलेंगे। लोकजनशक्ति पार्टी का वोट प्रतिशत 5 फीसदी गिरने का अंदेशा है। राज्य में 39 फीसदी नरेंद्र मोदी को पीएम चाहते हैं। नीतीश कुमार को 15 फीसदी, राहुल को 9 फीसदी लोग पीएम देखना चाहते हैं।
प. बंगाल में ममता आगे
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 20 से 28 सीटें, लेफ्ट फ्रंट को 7 से 13 सीटें और कांग्रेस को 5 से 9 सीटें मिलने के आसार हैं। बीजेपी को 2 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेंगी। पीएम के तौर पर मोदी 18 फीसदी तो ममता 11 फीसदी लोगों की पसंद हैं।
ओडिशा में बीजेडी
ओडिशा में बीजेपी का वोट शेयर 17 से बढ़कर 25 फीसदी होने के आसार हैं, जबकि बीजेडी के वोट शेयर में 4 फीसदी और कांग्रेस के वोट शेयर में 2 फीसदी की कमी संभव है।
आप पर अनुमान
अनुमान है कि आम आदमी पार्टी पर देशभर में कांग्रेस के 0.7 पर्सेंट वोट, बीजेपी के 0.5 पर्सेंट वोट और अन्य दलों के 2.8 पर्सेंट वोट छीन सकती है। आप के वोटर्स में 18.2 पर्सेंट कांग्रेस को वोट देने वाले, 11.4 पर्सेंट बीजेपी को वोट देने वाले और 71 पर्सेंट दूसरी पार्टियों को वोट देने वाले शामिल हैं। आप के मुख्य वोटर सिख (13 पर्सेंट), शहरी (10 पर्सेंट), स्टूडेंट (09 पर्सेंट), ऊपरी तबका (08 पर्सेंट), 18-25 साल के युवा (6 पर्सेंट), ऊंची जाति (07 पर्सेंट) और मुस्लिम समुदाय (05 पर्सेंट) हैं।
0 comments :
Post a Comment