आम आदमी दल के (आपके नेता) कुमार विश्वास द्वारा किए गए देवताओं के अनादर के विरोध में हिंदु क्रांति दल की ओर से पटियाला के पुलिस उपाधीक्षक के पास केस दर्ज किया गया है । धर्महानि रोकने हेतु त्वरित कृत्य करने वाले हिंदु क्रांति दल का हम अभिनंदन करते हैं . इस केस के संदर्भ में हिंदु क्रांति दल के नेता सरीन लखविंदर जी ने बताया कि कुमार विश्वास द्वारा देवताओं के विरोध में की गई अश्लाघ्य टिप्पणियों की सीडी का संकेतस्थल पर प्रकाशित की गई है, साथ ही वह बाजार में भी उपलब्ध है । हमें इसकी सूचना प्राप्त होने के पश्चात यह परिवाद प्रविष्ट किया गया है ।
यदि यह सीडी बाजार में उपलब्ध रहेगी, तो उससे सामाजिक वातावरण बिगड सकता है । अत एव हिंदुनिष्ठ संगठन सतर्क रहते हैं । हिंदु क्रांति दल की ओर से यह चेतावनी दी गई है कि यदि इस घटना के कारण सामाजिक शांति बिगड गई, तो उसके लिए पुलिस तथा शासन उत्तरदायी होगा ।
सरीन लखविंदर ने आगे बताया कि आम आदमी दल राष्ट्रविरोधी दल है । साथ ही पूर्व में भी यह बात ध्यान में आई है कि यह दल केवल भारत विरोधी विचार कर रहा है तथा इस सीडी द्वारा यह बात निदर्शन में आई कि यह दल हिंदु विरोधी भी है । ‘आप’ कभी कश्मीर को स्वतंत्र करने की भाषा करता है, तो कभी खलिस्तानवादियों का समर्थन करता है । ऐसा दल देश एवं धर्म के लिए धोखादायक सिद्ध हो सकता है । अतएव ऐसे लोगों को कारागृह में बंदी बनाया गया, तो ही समाज सुरक्षित रह सकता है ।
0 comments :
Post a Comment