गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर मुस्लिस संगठन जमीयत उलेमा़-ए़-हिन्द का कहना है कि वो मोदी के प्रधानमंत्री बनने से मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर बिलकुल चिंतित नहीं है।
जमीयत उलेमा़ ए़ हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि हम किसी मोदी को लेकर भयभीत नहीं हैं। उनसे सवाल किया गया था कि क्या गुजरात दंगों के परिप्रेक्ष्य में मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर मुस्लिमों के मन में किसी तरह का भय है।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में 2002 के दंगों में भूमिका के सिलसिले में एक एसआईटी द्वारा उनका नाम नहीं लिए जाने के बाद अहमदाबाद की एक अदालत ने मोदी को क्लीन चिट मिल चुकी है।
मदनी ने कहा कि हिन्दू और मुस्लिम दोनों मूल रूप से इसी देश के हैं और वे सदियों से शांतिपूर्वक रहते आ रहे हैं। झगड़े से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। हर किसी को प्रेम एवं स्नेह से रहना चाहिए।
जमीयत उलेमा़ ए़ हिन्द 28 फरवरी को नगांवा जिले के अमोनी में एक धार्मिक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इसमें मदीना मुनव्वरा मस्जिद के मुख्य इमाम अब्दुल मोहसिन अल़कासिम भी शामिल होंगे।
0 comments :
Post a Comment