जालंधर की बस्ती दानिशमंदां में आज दोपहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब चंगाई सभा के पोस्टर लगाने आए युवकों को भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने विरोध करते हुए रोक दिया. उन्होंने बतया की क्षेत्र में कुछ ईसाई समुदाय के युवक चंगाई सभा के पोस्टर लगा रहे हैं. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि वे युवक बस्ती दानिशमंदां अड्डे के निकट एक कालेज के बाहर खड़े होकर पम्फलैट बांट रहे थे.यह देखकर शीतल अंगुराल तथा अन्यों ने थाना नंण् 5 की पुलिस को सूचित किया तथा पम्फलैट बांट रहे युवकों को वहीं बैठा लिया इस दौरान उक्त युवकों ने फोन कर अपने साथियों को सूचित कर दिया जिसके बाद उनके करीब 50 से अधिक साथी मौके पर पहुंचे तथा बस्ती दानिशमंदां के बाबू जगजीवन राम चौक के निकट इकट्ठा हो गए.
गुस्साए लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में पथराव करते हुए चौराहे पर कब्जा करते हुए बिजली का खंभा तोड़ डाला तथा शराब के ठेके पर भी तोड़फोड़ की. हालांकि बाद में पुलिस दल की संख्या बढ़ते देखकर ईसाई समुदाय के लोगों ने नारे लगाते हुए भाजपा नेता शीतल अंगुराल तथा साथियों पर मामला दर्ज करने की मांग की.
वहीं पुलिस अधिकारियों एण्डीण्सीण्पीण् सिटी.1 नरेश डोगराए परमिंदर सिंह भंडालए एण्सीण्पीण् सोमनाथए र¨वदरपाल सिंह संधूए जसबीर सिंह रायए थाना नंण् 5 के प्रभारी राजिंदर कुमारए थाना भार्गव कैंप के बरजिंदर सिंह तथा बस्ती बावा खेल के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बातचीत करने के बाद उन्हें यकीन दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी तथा जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.शीतल अंगुराल व साथियों पर हो मामला दर्ज रू वहीं पास्टर यूनिसए पास्टर तुलसीए सहरीजाए सूरज मसीह पूर्व सरपंच खांबरा आदि ने आरोप लगाया कि शीतल अंगुराल तथा उसके साथी उनके धर्म का विरोध करते आ रहे हैं. इतना ही नहीं कई बार वे उनके धाद्दमक कार्यक्रमों में खलल भी डाल चुके हैं. आज भी उनके लोगों को बंधक बनाया गया था जिसके बाद उनके लोग गुस्सा हो गए थे. उन्होंने मांग की कि उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों पर मामला दर्ज किया जाए.
0 comments :
Post a Comment