एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया अपने हवाई अडडों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगा। इससे हवाई अड्डों की जरूरतें पूरी होने के साथ-साथ स्थानीय ग्रिड को भी बिजली मिलेगी।
इसके लिए आज 28 मई 2014 को एयर पोर्ट एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया तथा भारतीय सौर ऊर्जा निगम के बीच नागर विमानन सचिव श्री अशोक लवासा, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अध्यक्ष श्री आलोक सिन्हा तथा भारतीय सौर ऊर्जा निगम के प्रबंधन निदेशक श्री राजेन्द्र की उपस्थिति में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
सहमति पत्र पर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के सदस्य (नियोजन) श्री सुधीर रहेजा तथा भारतीय सौर ऊर्जा निगम के निदेशक श्री राकेश कुमार ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर नागर विमानन सचिव श्री अशोक लवासा ने कहा कि कारगर तरीके से ऊर्जा का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे।
0 comments :
Post a Comment