जर्मनी के राजदूत श्री मिशेल स्टीनर ने मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी के साथ आज उनके कार्यालय में शिष्टाचार के नाते मुलाकात की।
जर्मनी के राजदूत ने भारत की जनसंख्या के लाभ का उल्लेख किया और दोहराया कि उनका देश उच्च शिक्षा, अनुसंधान, व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में भारत के साथ साझेदारी को सुदृढ़ करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान भारत-जर्मन नीतिगत साझेदारी (आईजीएसपी) के और विस्तार की आवश्यकता पर भी बल दिया।
जर्मन राजदूत के विचारों पर अपना मत रखते हुए मंत्री ने जर्मनी के साथ सहयोग करने की भारत की वचनबद्धता को दोहराया और उच्च शिक्षा में भारत-जर्मन नीतिगत साझेदारी (आईजीएसपी) की प्रशंसा की। मंत्रालय ने इस पहल के अंतर्गत पहले ही धनराशि कर दी है, उन्होंने बताया कि वे 18-19 नवंबर 2014 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली उच्च शिक्षा संबंधी अगली भारत-जर्मन संयुक्त कार्य समूह की बैठक के दौरान अनुसंधान एवं छात्रवृति कार्यक्रम के अंतिम चयन की प्रतीक्षा में हैं।
इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच सहयोग की अन्य अवसरों में दक्षता एवं व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में जर्मन के मॉडल की अनुकृति सहित चुने हुए भारतीय विश्वविद्यालयों के जर्मन में बी.एड का अध्यापन तथा जर्मनी की शीर्षस्थ संस्थाओं के साथ भारत के राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय तथा ई-भाषा पहल की स्थापना के लिए विचार-विमर्श किया गया। वहीं मानवीय एवं समाज विज्ञान के क्षेत्र में उच्च अध्य्यन के लिये अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र की स्थापना की उनकी पहल में साझेदारी की संभावनाओं पर भी विचार किया गया।
In Germany education is cheaper even for foreigners.i dont know how they manage this but we should follow the policies of Germany to produce more skilled manpower..
ReplyDelete