विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं इडिया हेल्थ लाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया ने शहर के डाक्टरों से अपील की कि वे इंडिया हेल्थ लाइन मिशन से जुड़ कर स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करें। तोगड़िया शनिवार शाम सेक्टर-7, माहेश्वरी भवन में आयोजित सेमीनार को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम का आयोजन इंडिया हेल्थ लाइन के हरियाणा प्रात के मेडिकल संयोजक डा. पंकज तुल्ली ने किया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वोदय अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा.राकेश गुप्ता उपस्थित थे।
तोगडि़या ने कहा कि इडिया हेल्थ लाइन के माध्यम से हम देश में इतने डाक्टरों की टीम बना देंगे कि हर मरीज को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो जाएगी। खासकर गरीब लोग, जो कि आर्थिक तंगी के चलते अपना इलाज कराने में असमर्थ होते है, उन्हे इडिया हेल्थ लाइन केडाक्टर पूरा सहयोग करेगे। उन्होंने कहा कि डाक्टरों की एक मजबूत टीम पूरे देश में हेल्थ लाइन के माध्यम से गठित की जा रही है और यह टीम उन क्षेत्रों में भी जाकर सेवा देगी जहा पर लोगों को चिकित्सा व चिकित्सक मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिसमें जिला संघ चालक अजीत, विभाग संपर्क मुखिया दीपक अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री कैलाश सिंघल और जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।
इस मौके पर 70 डाक्टरों ने सहमति पत्र भरे और रोजाना एक निर्धन रोगी को निशुल्क परामर्श देने की सहमति दी। कार्यक्रम में हेल्प लाइन के कार्यकर्ता संदीप बंसल, अंकित बतरा, दिनेश बरेजा, चेतन जैन, तनुज भारद्वाज, दीपक मजूमदार, हेमंत वर्मा, डा. रवि भाटिया, डा. देवेंद्र बक्शी, अरूण सेंगर, सौरभ खंडूजा उपस्थित थे।
सलाह की सुविधा भी उपलब्ध:
इंडिया हेल्थ लाइन सुविधा को पाने के लिए कोई भी मरीज 18602333666 पर काल करके चिकित्सा विशेषज्ञों से सलाह ले सकता है।
0 comments :
Post a Comment