गोवा यूथ कांग्रेस की निलंबित अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ की बेटी वलांका अलेमाओ ने कांग्रेस आलाकमान पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह समेत कई आला नेताओं पर प्रताड़ित करने और पद छोड़ने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. वलांका को अनुशासनहीनता के आरोप में शनिवार को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था.
वलांका ने आरोप लगाया है कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जॉन फर्नांडिस ने उनके साथ गाली-गलौज की. वलांका का दावा है कि जब वह नई दिल्ली में एके एंटनी से मिलने गई थीं तो गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष जॉन फर्नांडिस और दक्षिण गोवा से लोकसभा प्रत्याशी रह चुके एलेक्सिओ रेगीनाल्डो ने उनके साथ गाली-गलौज की थी.उन्होंने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ‘न्याय’ की मांग की है. उनका आरोप है कि उनके साथ हुआ बर्ताव महिलाओं को अधिकार देने के कांग्रेस के ढोंग का पर्दाफाश करता है.
हालांकि, कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने वलांका के दावों को खारिज करते हुए कहा कि वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रही हैं. प्रवक्ता ने मांग की कि वलांका अपनी टिप्पणियों के लिए दिग्विजय सिंह से माफी मांगें. दिग्विजय सिंह गोवा कांग्रेस के प्रभारी हैं.
वलांका ने पत्रकारों से कहा, ‘दिग्विजय सिंह मेरे गुरु थे और उन्होंने मुझसे कहा था कि वह चाहते हैं कि मेरे जैसे लोग आगे आएं. अब वह खुद मुझसे कह रहे हैं कि अगर आप इस्तीफा देती हैं, तो यह आपके भविष्य के लिए बेहतर है या फिर आपको नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. मुझे पता नहीं चल पा रहा है कि मैं क्या कहूं.’
कौन हैं वलांका अलेमाओ
वलांका राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ की बेटी हैं और उन्हें पिछले साल अगस्त में गोवा इकाई का यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनावों में पिता-पुत्री के रोल पर सवाल उठने लगे थे. चर्चिल अलेमाओ ने पार्टी छोड़कर बागी उम्मीदवार के तौर पर साउथ गोवा से चुनाव लड़ा था. वलांका अलेमाओ पर साउथ गोवा से कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार न करने के आरोप भी लगे थे.
0 comments :
Post a Comment