हिंदू विवाह अधिनियम में बदलाव की मांग को लेकर प्रदेश की कई खापों के प्रतिनिधि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगे। खाप प्रतिनिधि गांव के गांव और एक ही गोत्र में विवाह पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे।
जींद में चुनावी रैली के दौरान मोदी द्वारा खापों के महत्व को स्वीकारने तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा लड़कियों के ड्रेस कोड के मामले में खापों का समर्थन करने पर खाप प्रतिनिधियों ने आभार भी व्यक्त किया है।
सर्वखाप पंचायत के संयोजक कुलदीप ढांडा, सेवानिवृत्त लैफ्टिनैंट जनरल एवं खाप पंचायत के समन्वयक डीपी वत्स तथा कथूरा बारहा खाप के प्रधान भलेराम नरवाल ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि खाप पंचायतों ने हमेशा ही सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दिया है।
उन्होंने कहा कि आज नैतिक मूल्यों के पतन के कारण एक ही गोत्र में शादी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे गांव में तनाव बढने के साथ-साथ कई प्रकार के शारीरिक विकार भी पैदा होने का अंदेशा बना रहता है। इसलिए खाप पंचायत के प्रतिनिधि हिंदू विवाह अधिनियम में बदलाव करवाने की मांग को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगे।
0 comments :
Post a Comment