उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी ने अपने बयान से एक बार फिर सनसनी पैदा कर दी है। कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि गाय काटने वालों को हिंदुस्तान में रहने का कोई हक नहीं है।
कुरैशी ने एक कार्यक्रम में कहा कि गाय हमारी माता है और लोग उससे जुड़े हुए हैं। अगर कोई गाय को मारता है तो, हमें उसे समाज से बहिष्कृत करते हुए उसका बॉयकॉट करना चाहिए। कुरैशी ने आगे कहा कि जो गाय को मारता है वह हिंदुस्तानी नहीं हो सकता है। ऐसे शख्स को भारत में भी रहने का कोई अधिकार नहीं है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे राज्यपाल की निजी राय बताया, लेकिन वह इस पर कुरैशी का बचाव करते भी दिखे। रावत ने कहा कि जहां तक कानून का सवाल है तो गौहत्या पर पाबंदी है। इसके लिए सजा का प्रावधान भी है।
गौरतलब है कि कुरैशी अपने बयानों को लेकर जब-तब कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं।राज्यपाल ने 3 अप्रैल 2013 को अखिल भारतीय कुरैशी महासभा देहरादून में गोवध करने पर मुंह काला कर सरेआम बिरादरी से निकालने सम्बन्धी प्रस्ताव भी पारित करा दिया।
0 comments :
Post a Comment