नेपाल के विख्यात पशुपतिनाथ मंदिर के मुख्य सलाहकार संहिता शास्त्री अर्जुन प्रसाद वास्तोला ने कहा कि हजारों साल बाद दिल्ली की गद्दी पर वास्तव में हिंदू शासक बैठा है। भारत और नेपाल के लिए यह गर्व की बात है। कहा कि भारत और नेपाल अभिन्न मित्र ही नहीं, बल्कि भाई भी हैं।
पशुपतिनाथ मंदिर के मुख्य सलाहाकार अर्जुन प्रसाद वास्तोला अपनी पत्नी मीना वास्तोला के साथ सोमवार को नगर में इंटरनेशनल ब्राह्मण संगठन के अध्यक्ष डा. सुरेश चंद कौशिक के यहां आयोजित एक समारोह में सम्मिलित होने आए थे। उन्होंने कहा कि आपातकाल में भारत के कई नेता नेपाल में शरण लिए हुए थे।
उन्होंने कहा कि हजारों साल बाद दिल्ली की गद्दी पर वाकई में हिंदू शासक बैठा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत से उनका आशय केवल सड़कों पर झाडू लगाना नहीं, बल्कि हर व्यक्ति के अंदर के विचारों को शुद्ध करना व मलीनता को दूर करना है।
उन्होंने कहा कि अरबों साल पुरानी वैदिक सनातन हिंदू संस्कृति आज भी अटल है। उन्होंने अनुमान लगाया कि आने वाले समय में विश्व में भारत का ही डंका बजने वाला है और मोदी केनेतृत्व में भारत विश्व को शांति का संदेश देगा।
0 comments :
Post a Comment