अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त करने के लिये वृंदावन के संत कोशिश में हैं। यहां एक कुटी में करीब चार साल से अनवरत सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।
करीब चार साल पहले का वाकया है। अयोध्या में विवादित भूमि के मसले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने वाला था। तब विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने संगठन और साधु-संतों से पूरे देश में हनुमान चालीसा का पाठ करने और कराने का फरमान जारी किया था। इसका पालन करते हुए विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय कर्ता-धर्ताओं ने वृंदावन में भी श्री हनुमत शक्ति जागरण परिषद का गठन कर गांव-गांव और हरेक मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कराना शुरू किया।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद धीरे-धीरे विश्व हिंदू परिषद की यह गतिविधि बंद हो गई लेकिन वृंदावन के बड़े संतों में से एक और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्ग दर्शक मंडल के सदस्य महंत फूल डोल बिहारी दास महाराज के आश्रम चैतन्य कुटी पर सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ चार साल से अब भी लगातार हो रहा है। महंत फूल डोल बिहारी दास महाराज ने मंगलवार को बताया कि रोजाना सुबह-शाम साढ़े सात बजे से इसका पाठ शुरू होता है। इसमें अनेक साधु-संत और श्रद्धालु शामिल होते हैं।
महंत फूल डोल बिहारी दास ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण होने तक लगातार चलता रहेगा। मोदी का प्रधान मंत्रित्व कार्यकाल समाप्त होने तक अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर भी बनेगा, जम्मू कश्मीर से धारा 370 भी हटेगी और समान नागरिक संहिता भी लागू होगी।
0 comments :
Post a Comment