कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने डीएलएफ जमीन घोटाले को लेकर मुश्किल बढ़ती देख अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है। वाड्रा ने 12 में से 4 कंपनियां बंद कर ली हैं, ये कंपनियां हरियाणा और राजस्थान में काम कर रही हैं। 2 और कंपनियां जल्द ही बंद हो सकती हैं। जिन कंपनियों को बंद कर दिया है उनके नाम हैं।
लाइफलाइन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीनवेव एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, राइटलाइन एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड, प्राइम टाइम एग्रो प्राइवेट लिमिटेड। जल्द ही दो और कंपनियां भी बंद होने वाली हैं। मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के मुताबिक फ्यूचर इंफ्रा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, बेस्ट सीजनंस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड। ये कंपनियां 2012 में बनाई गई थीं।
एक अंग्रेजी अखबार का दावा है कि सीएजी की ड्राफ्ट रिपोर्ट में वाड्रा पर 44 करोड़ के गड़बड़झाले का आरोप है। अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सीएजी की रिपोर्ट में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उन्हें कानून तोड़ने का मौका दिया, जिससे वाड्रा ने करीब 44 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया।
0 comments :
Post a Comment