केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री, श्रीमती मेनका संजय गांधी ने कहा कि मनोभावों में समग्र परिवर्तन लाने के लिए सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना प्रोत्साहन तथा मीडिया समर्थन की मजबूत प्रणाली पर आधारित होगी। यह उन्होंने प्रसिद्ध ऑस्कर जीतने वाली कुमारी मेगन मयलान द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘आफ्टर माई गार्डन ग्रोज ’ को सरकारी तौर पर रिलीज करने के बाद कहा। फिल्म पश्चिम बंगाल से सम्बद्ध है तथा भारतीय बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए सबला कार्यक्रम तथा आंगनवाड़ी के योगदान पर इसमें प्रकाश डाला गया है।
मंत्री महोदया ने कहा कि बीबीबीपी के लिए जिला कलेक्टरों के साथ क्षेत्रीय स्तर पर परामर्श का पहला दौर शुरू कर लिया गया है। उत्तर भारत राज्यों के 27 जिलों के लिए चंडीगढ़ में इसे अंजाम दिया गया। श्रीमती मेनका गांधी ने कहा कि जिले अपनी बहुक्षेत्रीय योजना शीघ्र ही प्रस्तुत करेंगे जिनके लिए उन्हें प्रत्येक को 1.00 करोड़ रुपये तक का कोष दिया जाएगा। बाकी के क्षेत्रीय परामर्श इस माह के भीतर पूरा कर सौंप दिए जाने की आशा है। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू किए जाने के लिए 100 जिलों की पहचान की गई है जहां पर बाल लिंग अनुपात कम है। मंत्री महोदया ने कहा कि पश्चिम बंगाल तथा पंजाब जैसे राज्यों ने बालिकाओं को बचाने तथा सशक्तिकरण करने के लिए अच्छा मॉडल विकसित किया है। अन्य राज्यों द्वारा विकसित किए गए सफल मॉडलों का भी अध्ययन किया जाएगा जिससे कि ऐसे राज्य जहां पर बाल लिंग अनुपात में सुधार करने की आवश्यकता है, वे इसे अपना सकें।
श्रीमती मेनका गांधी ने कहा कि कुमारी मेगन की नई फिल्म ‘आफ्टर माई गार्डन ग्रोज’ शिक्षा तथा वित्तीय स्वतंत्रता के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त करने के बारे में है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस फिल्म में आंगनवाड़ी प्रणाली के दृढ़ कार्यकलापों जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों को दर्शाया गया है। यह केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय की योजनाओं का प्रमुख हिस्सा है। डॉक्यूमेंटरी फिल्म में मोनिका बर्मन की कहानी दर्शाई गई है जिसमें भारतीय ग्रामीण बालिका अपने घर के ऊपर एक छोटा-सा बाग ऊगा रही है। इससे उसके परिवार को खाना तो मिलता ही है इसके अलावा उसकी अपनी स्वतंत्रता भी पनप रही है। बर्मन अपनी शादी में देरी कर नवीन बालिका उद्यान कार्यक्रम इजाद कर स्कूल में वापस आती है। कुमारी मेगन मयलान इससे पहले अपनी डॉक्यूमेंटरी फिल्म स्माइल पिंकी जिसमें भारत को आधार बनाया गया है, को निर्देशित कर ऑस्कर जीत चुकी हैं।
0 comments :
Post a Comment