
उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी हिंदू मुख्यमंत्री इसलिए नहीं बन सकता क्योंकि कश्मीर मुस्लिम-बहुल इलाका है। मुस्लिम बहुल राज्य में भला हिंदू मुख्यमंत्री कैसे हो सकता है। उनके इस बयान की सियासी हलकों में आलोचना हो रही है।
यह पहली बार नहीं है जब कोई पीडीपी नेता विवादों में घिरा हैं। इससे पहले भी पीडीपी विधायक जावेद मुस्तफा मीर विवादों में घिरे क्योंकि उनपर चुनाव प्रचार के दौरान एके-47 बंदूक लेकर चलने का आरोप है।
यह तस्वीर बाकायदा फेसबुक पर पोस्ट की गई थी जिसमें वह बड़े शान से बंदूक लेकर चलते हुए दिख रहे हैं। कई लोगों ने उनके इस तरह के व्यवहार पर आपत्ति जताई । जबकि विधायक ने कहा कि वह अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक रखते हैं।
यह तो भारतीय हिन्दू समाज को विचाए करना होगा की उसे अन्य प्रांतो मे क्या करना--?
ReplyDelete