उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में झूठी शान की खातिर हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे। यहां लव मैरिज के चलते हिंदू व्यक्ति और उसकी मुस्लिम पत्नी को सरेआम तलवार से काट दिया गया। मामला दो समुदाय के होने के कारण इलाके में बेहद तनाव है। स्थानीय पुलिस सहित अतिरिक्त बल की तैनाती की गई हैु। घटना के बाद दो आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 22 साल के सोनू और 21 साल की दानिश्ता बेगम ने चार महीने पहले शादी की थी। दोनों दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर फतेहरपुर गांव में रह रहे थे। दोनों परिवार करीब 13 साल से पड़ोसी थे। महिला के परिवार ने दावा किया था कि उन्होंने शादी का प्रमाणपत्र नहीं देखा है। इसके बाद स्थानीय पंचायत ने इस युगल को एक-दूसरे से अलग होने का आदेश सुना दिया। इस आदेश के बाद दानिश्ता अपने घर चली गई थी लेकिन एक हफ्ते बाद ही वह अपने पति के पास वापस चली गईं, जिससे उनका परिवार नाराज था।
शनिवार को दानिश्ता के भाई तालिब ने सरेआम सोनू का गला काट दिया। जब दानिश्ता ने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो उसका भी गला काट दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। तालिब और उसकी मां नूरजहां ने पुलिस थाने में सरेंडर कर दिए, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। चार अन्य आरोपी - लड़की के दो भाई आसिफ और तस्लीम तथा उनके दोस्त जफरुद्दीन और अमीरुद्दीन फरार हैं।
0 comments :
Post a Comment