अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य स्थित टैंपा नगर में 90 करोड़ रुपए व्यय कर 10 हजार 600 वर्गफूट क्षेत्रफल में हिंदु मंदिर का निर्माण करने का आयोजन किया गया है । यह मंदिर आने वाले 24 माह में बनकर सिद्ध हो जाएगा, ऐसा अनुमान है । वहां पर वर्तमान में 4 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल का सनातन मंदिर पूर्व में ज्यू प्रार्थनास्थल था । ऊपर निर्देशित मंदिर निर्माण होने पर उसे सामाजिक सभागृह में परिवर्तित किया जाएगा । नए मंदिर पर 5 कलश हैं, तथा उसमें अत्याधुनिक ध्वनिचित्र की व्यवस्था की जाएगी । मंदिर के सभापति डा. पवन के. रतन, अध्यक्ष पंकज पटेल, व्यवस्थापक रमन पटेल तथा माणिक्य शर्मा एवं ऋषि व्यास पुरोहित हैं ।
मंदिर का नामकरण ‘अध्यात्म गृह’ किया जाएगा । वर्तमान के सनातन मंदिर में प्रतिदिन आरती तथा प्रत्येक सप्ताह में साईबाबा के भजन, हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकांड का पठन किया जाता है । इसके अलावा दीपावली, दशहरा, जन्माष्टमी, रामनवमी आदि महत्त्वपूर्ण त्यौहार भी मनाए जाते हैं ।
अमेरिका के हिंदु धार्मिक नेता श्री. राजन जेद ने ऊपर निर्देशित उपक्रम के विषय में टैंपा परिसर के हिंदुओं का अभिनंदन किया है तथा अमेरिका के अन्य हिंदु उनका अनुकरण करें, ऐसा आवाहन किया है ।
Labels:
अन्तराष्ट्रीय खबरें
,
अमेरिका
,
मंदिर