Home » , » पढ़िए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बराक ओबामा के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिंदी अनुवाद

पढ़िए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बराक ओबामा के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिंदी अनुवाद

Mr. President and members of the media, 

President Obama और First Lady का भारत में फिर से स्वागत करना मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता और सौभाग्य की बात है। 

Mr. President हमें गर्व है कि आपने जनवरी में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हमारे रिपब्लिक डे के लिए चीफ गेस्ट बनने का निमंत्रण स्वीकार किया और मैं जानता हूँ कि आप कितने व्यस्त हैं। 

यह खास इसलिए है क्योंकि इस दिन हम उन मूल्यों को celebrate करेंगे जो दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों द्वारा शेयर की जाती है। 

आप अमेरिका के पहले ऐसे President हैं जो अपने कार्यकाल में दो बार भारत आए। 

यह हमारे संबंधों में बदलाव को दर्शाता है। इससे हमारी पार्टनरशिप के लिए आपकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता जाहिर होती है। 

इससे हमें यह पता चलता है कि हम दोनों देश इस global partnership की जिम्मेदारी को निभाते हुए ठोस कदम उठाने के लिए तैयार हैं। ऐसी partnership जो हम दोनों देशों के लिए और इस शताब्दी को एक नया रूप देगी। 

इस रिश्ते में promise और potential पर कभी भी कोई संदेह नहीं रहा है। यह natural global partnership है। इस digital age में यह और अधिक प्रासंगिक (relevant) हो गई है। इस बदलती दुनिया और इस दुनिया में फैली उथल-पुथल को देखते हुए इसकी और भी अधिक आवश्यकता है। 

हमारी प्रगति के लिए और पूरी दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि के प्रसार के लिए इस पार्टनरशिप की सफलता और भी महत्वपूर्ण है। 

इस शताब्दी की शुरूआत से ही हमने अपने संबंधों में बदलाव लाना शुरू कर दिया था। 

लेकिन, हमें अच्छी शुरूआत को स्थायी प्रगति में बदलना होगा। इसके लिए हमें अपने vision को सतत प्रयास (sustained action) और ठोस उपलब्धियों में बदलने की जरूरत है। 

Mr. President, पिछले कुछ महीनों में, मैंने इस रिश्ते में एक नया उत्साह और विश्वास देखा है। हमारे संबंध में मुझे एक नई ऊर्जा का अनुभव हुआ है। पिछले सितंबर में जब मैं वाइट हाउस गया था, अपने नेतृत्व में, आपने जो दिशा दी, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। 

Civil nuclear agreement हमारे बदलते रिश्तों का केंद्र बिंदु (centrepiece) था, और एक नए विश्वास का प्रतीक भी है। इससे नए आर्थिक अवसर भी पैदा हुए। clean energy के लिए हमारे विकल्पों (option) का भी विस्तार हुआ। पिछले चार महीनों में, हमने इसे आगे ले जाने के लिए दृढ़ता से काम किया है। मुझे प्रसन्नता है कि हमारे द्वारा bilateral agreement पर हस्ताक्षर किए जाने के 6 वर्ष बाद हम commercial cooperation की दिशा में बढ़ रहे हैं। यह हम अपने कानून, अपने अंतर्राष्ट्रीय कानूनी दायित्वों, और technical and commercial viability के अनुरूप कर रहे हैं। 

President Obama ने मुझे भरोसा भी दिलाया है कि अमेरिका जल्दी से जल्दी, चार international export control regimes में भारत की सदस्यता के समर्थन के लिए प्रयास करेगा। 

आज, हमने अपने बढ़ते defence cooperation को एक नए स्तर तक ले जाने का निर्णय भी लिया है। आज हमने specific advanced defence projects के लिए co-development और co-production करने के लिए in-principle निर्णय लिया है। इससे हमारी domestic defence industry को अपग्रेड करने में मदद मिलेगी; और भारत में manufacturing sector का विस्तार भी होगा। 

हमने कुछ खास Advanced Defence Technology के अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग की संभावनाओं की जांच करने का निर्णय लिया है। 

हमने Defence Framework Agreement को भी आगे बढ़ाया है। हम maritime security पर और अधिक सहयोग करेंगे। 

आतंकवाद एक प्रमुख वैश्विक खतरा बना हुआ है। इसका स्वरूप बदल रहा है, जबकि पुरानी चुनौतियां अभी भी मौजूद हैं। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि हमें इसका मुक़ाबला करने के लिए एक व्यापक global strategy और approach की आवश्यकता है। आतंकवादी समूहों के बीच कोई अंतर नहीं किया जाना चाहिए। प्रत्येक देश को अपनी यह प्रतिबद्धता पूरी करनी चाहिए कि terrorist safe havens को समाप्त करे। और आतंकवादियों को सजा दी जानी चाहिए। 

हमारे दोनों देश आतंकवादी समूहों के खिलाफ bilateral security cooperation को और घनिष्ठ करेंगे। और हम अपने counter terrorism capabilities को, जिसमें technology भी शामिल है, और मज़बूत करेंगे। 

President Obama और मैं इस बात पर सहमत हैं कि एक मज़बूत और बढ़ती हुई economic relationship हमारी strategic partnership का बहुत अहम हिस्सा है। हमारे दोनों देशों में आर्थिक सहयोग और मज़बूत हो रहा है। हमारे business climate में सुधार हो रहा है। इस कारण मैं हमारे आर्थिक संबंधों के बारे में अत्यधिक आशावान हूं। 

इसके अलावा हमने अवसरों की पहचान करने के लिए तथा हमारे कारोबार, व्यापार और निवेश में मदद के लिए कई प्रभावी bilateral mechanisms स्थापित किए हैं। 

हम Bilateral Investment Treaty पर भी संवाद पुनः प्रारंभ करेंगे। हम Social Security Agreement पर भी फिर से चर्चा शुरू करेंगे, जो अमेरिका में कार्य कर रहे लाखों भारतीय professionals के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

President Obama और मेरे लिए clean and renewable energy एक निजी और राष्ट्रीय प्राथमिकता है। हमने clean and renewable energy के उपयोग को बढ़ाने के लिए हमारे महत्वकांक्षी राष्ट्रीय प्रयासों और लक्ष्यों पर भी चर्चा की है। हम इस क्षेत्र में हमारी शानदार और innovative partnership को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं। मैंने उनसे अनुरोध किया है कि वे renewable energy को दुनिया के लिए अधिक सुलभ और सस्ती बनाने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की अगुवाई करें। President ने और मैंने आशा व्यक्त की है कि इस वर्ष climate change पर Paris conference सफल रहेगी। 

हम science, technology, agriculture, health, education and skills पर अपना सहयोग और घनिष्ठ करना जारी रखेंगे। ये हमारे दोनों देशों के भविष्य की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है; और हमें दुनिया के दूसरे देशों की मदद करने का भी अवसर प्रदान करते हैं। 

वास्तव में, हमारी strategic partnership तभी पूर्ण होगी जब हम अपने विशाल क्षेत्र में development and connectivity को बढ़ाने की अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। President Obama और मैं इस लक्ष्य पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने पर सहमत हुए हैं। हम अफगानिस्तान को उसके परिवर्तनकाल से गुजरने में साथ मिलकर मदद करेंगे। 

President और मेरे बीच global and regional issues पर अच्छी चर्चा हुई है। विशेष तौर पर हमने Asia, Pacific तथा Indian Ocean Region में शांति, स्थिरता, समृद्धि को आगे बढ़ाने पर अपना सहयोग और घनिष्ठ करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। यह हमारे दोनों देशों के भविष्य के लिए तथा इस दुनिया की दिशा की दृष्टि से अत्यंत अहम है, । 

आज हमारे संबंध एक नए स्तर पर हैं। हमने अपनी मित्रता और सहयोग के लिए एक व्यापक vision तय किया है, जो इस शताब्दी के अवसरों और चुनौतियों पर आधारित है। 

जैसा कि भगवान बुद्ध ने कहा था, उत्तम मित्र और साथी हो तो जीवन पवित्र और सार हो जाता है। 

हमने निर्णय लिया है कि हम इस अहम partnership पर नया बल देंगे और इस पर निरंतर ध्यान केन्द्रित रखेंगे। इसके लिए हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि भारत और United States को ज्यादा बाद नियमित summits आयोजित करनी होंगी। हम, मेरे और बराक के बीच और हमारे National Security Advisors के बीच Hotlines भी स्थापित करेंगे। 

वर्ष की शुरुवात में, हम एक नयी यात्रा प्रारम्भ कर रहे हैं। 

मैं एक बार फिर आपका स्वागत करता हूँ, राष्ट्रपति महोदय। आप हमारे बीच हैं, इस बात से हम बहुत प्रसन्न हैं। 

धन्यवाद। 

0 comments :

Post a Comment

Join our WhatsApp Group

Join our WhatsApp Group
Join our WhatsApp Group

फेसबुक समूह:

फेसबुक पेज:

शीर्षक

भाजपा कांग्रेस मुस्लिम नरेन्द्र मोदी हिन्दू कश्मीर अन्तराष्ट्रीय खबरें पाकिस्तान मंदिर सोनिया गाँधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राहुल गाँधी मोदी सरकार अयोध्या विश्व हिन्दू परिषद् लखनऊ जम्मू उत्तर प्रदेश मुंबई गुजरात दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश श्रीनगर स्वामी रामदेव मनमोहन सिंह अन्ना हजारे लेख बिहार विधानसभा चुनाव बिहार लालकृष्ण आडवाणी मस्जिद स्पेक्ट्रम घोटाला अहमदाबाद अमेरिका नितिन गडकरी सुप्रीम कोर्ट चुनाव पटना भोपाल कर्नाटक सपा सीबीआई आतंकवाद आतंकवादी पी चिदंबरम ईसाई बांग्लादेश हिमाचल प्रदेश उमा भारती बेंगलुरु केरल अरुंधती राय जयपुर पंजाब इस्लामाबाद उमर अब्दुल्ला डा़ प्रवीण भाई तोगड़िया धर्म परिवर्तन महाराष्ट्र सैयद अली शाह गिलानी हिन्दुराष्ट्र अरुण जेटली मोहन भागवत राष्ट्रमंडल खेल वाशिंगटन शिवसेना इंदौर गंगा दवा उद्योग हिंदू कश्मीरी पंडित गोधरा कांड बलात्कार भाजपायूमो मंहगाई यूपीए साध्वी प्रज्ञा सुब्रमण्यम स्वामी चीन बी. एस. येदियुरप्पा भ्रष्टाचार शिवराज सिंह चौहान हिंदुत्व हैदराबाद इलाहाबाद काला धन गौ-हत्या चंडीगढ़ चेन्नई तमिलनाडु नीतीश कुमार शीला दीक्षित सुषमा स्वराज हरियाणा अशोक सिंघल कोलकाता जन लोकपाल विधेयक नई दिल्ली नागपुर मायावती मुजफ्फरनगर मुलायम सिंह रविशंकर प्रसाद स्वामी अग्निवेश अखिल भारतीय हिन्दू महासभा आजम खां उत्तराखंड फिल्म जगत ममता बनर्जी लालू यादव अजमेर प्रणव मुखर्जी बंगाल मालेगांव विस्फोट विकीलीक्स अटल बिहारी वाजपेयी आशाराम बापू ओसामा बिन लादेन नक्सली अरविंद केजरीवाल एबीवीपी कपिल सिब्बल क्रिकेट तरुण विजय तृणमूल कांग्रेस बजरंग दल बसपा बाल ठाकरे राजिस्थान वरुण गांधी वीडियो सोहराबुद्दीन केस हरिद्वार असम गोवा मनीष तिवारी शिमला सिख विरोधी दंगे सिमी इसराइल एनडीए कल्याण सिंह पेट्रोल प्रेम कुमार धूमल सैयद अहमद बुखारी अनुच्छेद 370 जदयू भारत स्वाभिमान मंच हिंदू जनजागृति समिति आम आदमी पार्टी विडियो-Video हिंदू युवा वाहिनी कोयला घोटाला मुस्लिम लीग छत्तीसगढ़ हिंदू जागरण मंच सीवान
registration for Z.com Research India

लोकप्रिय ख़बरें

ख़बरें और भी ...

राष्ट्रवादी समाचार. Powered by Blogger.

नियमित पाठक