कुछ एयरपोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का नाम ऐसे लोगों की सूची से हटा दिया है जिन्हें प्रवेश के दौरान तलाशी से छूट हासिल है। यह कदम गृह मंत्रालय की मर्जी के चलते उठाया गया है। सिविल एविएशन मंत्रालय ने मांग की थी कि वाड्रा का नाम डिग्निटेरीज की लिस्ट से हटा दिया जाए।
गोवा एयरपोर्ट पर ऐसे लोगों की लिस्ट लगी है जिन्हें एयरपोर्ट पर प्रवेश के दौरान तलाशी से छूट प्राप्त है। इस लिस्ट में ३१ नंबर पर वाड्रा के नाम पर सफेद टेप लगा दी गई है। गोवा एयरपोर्ट पर एक सुरक्षा अधिकारी का कहना है, ‘ लोग सवाल पूछते थे कि आखिर वाड्रा का नाम इस लिस्ट में किस आधार पर लगाया गया है। लिहाजा हमने इसे कवर कर दिया। अब कई लोग इस नाम के सूची में न दिखने पर खुशी जताते हैं।’
वहीं, एविएशन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ‘तलाशी से छूट’ वाली लिस्ट से वाड्रा का नाम हटाए जाने के संबंध में अभी गृह मंत्रालय को फैसला लेना है। एविएशन मंत्रालय के अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या क्या केंद्र ने इस लिस्ट से वाड्रा का नाम हटाने का फैसला ले लिया है तो उन्होंने कहा, ‘हमने इस बारे में केंद्र से विचार करने को कहा है लेकिन अब तक उनका जवाब नहीं मिला।’
अधिकारी का कहना है कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यॉरिटी (बीसीएएस) गृह मंत्रालय के इनपुट के आधार पर छूट प्राप्त लोगों की लिस्ट तैयार करती है। सूत्रों का कहना है कि गोवा एयरपोर्ट कोई अपवाद नहीं है। कई दूसरे एयरपोर्ट्स ने सिक्यॉरिटी चेक एरिया में लगी लिस्ट वाड्रा का नाम हटाना शुरू कर दिया है।
बीसीएएस की ‘तलाशी से छूट’ प्राप्त लोगों की संख्या ३० है। इनमें राष्ट्रपति और एसपीजी सुरक्षा हासिल लोग भी शामिल हैं। नई सरकार के शपथ लेने के बाद सरकार की ओर कहा गया था कि इस लिस्ट का विश्लेषण किया जाएगा और इसमें केवल जरूरी लोगों को शामिल किया जाएगा।
0 comments :
Post a Comment