राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक अशोक अग्रवाल ने देश भर में चल रहे संघ के घर वापसी कार्यक्रम पर जोर देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में दो हजार लोगों की घर वापसी हुई है। नागपुर में संपन्न हुई संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की जानकारी देते वक्त अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में घर वापसी का कार्यक्रम निरंतर जारी है।
इस दौरान प्रदेश में दो हजार लोगों की र्निविवाद रूप से घर वापसी हुई है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि प्रतिनिधि सभा में दो महत्वपूर्व प्रस्ताव पारित हुए जिसमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा के प्रास्ताव शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि सभा में सम्पूर्ण देश से 1379 प्रतिनिधि उपस्थित रहे और इसमें दो प्रस्ताव पारित हुए पहले प्रस्ताव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाये जाने की संयुक्त राष्ट्र संघ की घोषणा का स्वागत किया गया। इसमें विशेष रूप से मुस्लिम देशों सहित सदस्य देशों के 175 सभासदों द्वारा इस प्रस्ताव का स्वागत किया गया वह अभूतपूर्व है।
उनका कहना है कि 21 जून को सारे देशवासियों के साथ साथ संघ के लाखों स्वयंसेवक भी सर्वे संतु निरामया की भावना के साथ इस दिन का स्वागत करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि दूसरे प्रस्ताव में मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा देने का प्रस्ताव पारित हुआ है इसमें सभी बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा देने पर जोर दिया गया है। साथ ही बहुभाषी होना एक नैसर्गिक गुण है परन्तु मनुष्य के सर्वागीण व्यक्तित्व विकास के लिए मातृभाषा में शिक्षा आवश्यक है।
0 comments :
Post a Comment