भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो सरकार बांग्लादेश के हिंदू शरणार्थियों को भारत की नागरिकरता प्रदान करेगी। असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। शाह यहां रविवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
जिसमें उन्होंने कहा कि, 'धार्मिक अशांति के चलते कुछ हिंदू बांग्लादेश से यहां आए हैं। बीजेपी की सरकार उन सभी हिंदू शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान करेगी जिन्हें धार्मिक उत्पीडऩ के कारण बांग्लादेश छोडऩा पड़ा था।शाह ने कहा कि उनकी पार्टी न सिर्फ असम में बल्कि देश भर में सभी प्रवासी बांग्लादेशी हिंदुओं को भारतीय नागरिकता देने पर काम करेगी।
असम की दो दिनों की यात्रा पर आए शाह ने कहा, असम चुनाव राज्य को अवैध बांग्लादेशी नागरिकों से मुक्त करने के लिए लड़ा जाएगा। शाह ने आगे कहा कि असम चुनाव असम और पूर्वोत्तर के विकास के लिए भी होगा।' शाह ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पर बांग्लादेश की ओर से हो रही घुसपैठ को रोकने अथवा घुसपैठियों को वापस भेजने में नाकाम रही है।
शाह ने कहा, 'हमने एनआरसी (नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) को आधुनिक करने के लिए धन दिया लेकिन राज्य सरकार यह नहीं करना चाहती क्योंकि उन्हें उनका वोट मिला है। यह लंबे समय तक नहीं चलेगा। बीजेपी उन्हें असम की सरजमीं से अवश्य निकालेगी।'शाह ने कहा कि असम को कांग्रेस के 15 साल के भ्रष्टाचार के शासन से मुक्त करने और राज्य के चौतरफा विकास के लिए इसकी डोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपने की अपील की।
0 comments :
Post a Comment