भारतीय न्याय व्यवस्था पर निशाना साधते विश्व हिंदू परिषद् के नेता प्रवीण तोगडिया ने 2002 हिट एंड रन मामले में सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर सवाल उठाए हैं. शिमला में रविवार को हिंदू संगम कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया. साथ ही 2008 मालेगांव बम धमाके के मामले में जेल में बंद साध्वी प्रज्ञा का समर्थन किया.
उन्होंने कहाकि, हिंदू समाज सलमान खान को जमानत दिए जाने पर सवाल उठा रहा है. हिंदू साध्वी को जेल और सलमान खान को बेल, यह न्याय नहीं है. भारत पर हिंदुओं का शासन होना चाहिए जिससे कि भारत को हिंदूराष्ट्र बनाने में मदद मिलेगी.
तोगडिया ने घर वापसी जैसे कार्यक्रमों का भी समर्थन किया और कहाकि लोगों के विरोध के बावजूद यह कार्यक्रम चलता रहेगा. गौरतलब है कि इससे पहले साध्वी प्राची ने भी सलमान खान को बेल दिए जाने पर सवाल उठाए थे.
0 comments :
Post a Comment