मुस्लिम शासकों और आक्रान्ताओं के नाम पर रखी गई सड़कों के नाम वाले रोड साइन पर हिंदू संगठन शिव सेना हिंदुस्तान ने कालिक पोत दी। इसके अलावा उस पर पोस्टर भी चिपका दिए गए। पोस्टर में लिखा था भारत में इस्लामीकरण मंजूर नहीं। सफर में मुश्िकलें आएं तो हिम्मत बढ़ती है। कोई अगर रास्ता रोके तो जरूरत और बढ़ती है। जय हिंद! जय भारत!
शिव सेना हिंदुस्तान के नाम से लगाए गए इन पोस्टरों में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में राजिंदर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव चरण सिंह, राष्ट्रीय सचिव दिनेश कुमार, सचिव विनय सोनकर का नाम लिखा है। संगठन के अध्यक्ष राजिंदर सिंह ने बताया कि करीब 17 सदस्यों ने तीन टीमों में बंटकर इस अभियान को 13-14 मई की रात में 11 से एक बजे के बीच पूरा किया।
यह पूछे जाने पर कि ऐसे करने से उन्हें पुलिस कार्रवाई का डर नहीं लग रहा है। राजिंदर ने कहा कि उन्हें शिकायत दर्ज करने दें। यदि देश का कानून हमें दोषी पाता है, तो हम सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। हमने कोई वास्तविक नुकसान नहीं किया है। यह प्रतीकात्मक नुकसान है।
पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार को हम इस बारे में कई बार पत्र लिख चुके हैं। हम इस देश जिसे हिंदुस्तान कहते हैं, वहां मुस्लिमों के नाम पर सड़कों का नाम रखने का विरोध दर्ज करा चुके हैं। सभी हिंदू अब नरेंद्र मोदी जैसी हमारे नेता की ओर देख रह हैं और उम्मीद है कि वह हमारी चिंता को लेकर कुछ समाधान जरूर करेंगे।
0 comments :
Post a Comment