कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस की ओर से गत सोमवार को पेश किए गए सबूतों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर भाजपा के तीखे हमलों के मद्देनजर कांग्रेस ने कुछ तस्वीरें जारी कर कहा था कि राहुल ने अमेरिका के एस्पेन शहर में सम्मेलन में शिरकत की।
सूत्रों के अनुसार राहुल की विदेश यात्रा को लेकर उठे विवाद को शांत करने की कोशिश के तहत कांग्रेस को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा लेकिन कुछ देर बाद ही विदेश में कांग्रेस की अमेरिकी इकाई इंडियन नैशनल ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख जुनेद काजी ने राहुल के किसी सम्मेलन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।
जुनेद काजी ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसे किसी भी सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया। जुनेद के इस बयान के बाद उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया। जब जुनैद ने राहुल गांधी के किसी भी दौरे की जानकारी होने से इंकार कर दिया तो कांग्रेस ने कहा कि वे कांग्रेस की ओवरसीज की अध्यक्ष है ही नहीं।
काजी ने इस्तीफा देते हुए कहा कि वे कांग्रेस के इस बर्ताव से अपमानित महसूस कर रहा हूं।
गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि राहुल एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के एस्पेन शहर गए हुए हैं। हालांकि पार्टी ने इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी थी। इसी के बाद राहुल पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया था।
0 comments :
Post a Comment