फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी प्रोफाइल पिक्चर को तिरंगे के रंगों में रंगने के बाद जोर-शोर से लोग अपनी प्रोफाइल पिक्चर्स पर यह फिल्टर लगा रहे हैं। मार्क का कहना है कि उन्होंने यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कैम्पेन के समर्थन में लगाई है, लेकिन इंटरनेट पर चर्चा गर्म है कि मार्क इस डीपी के जरिये चुपके से अपने महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट Internet.org के लिए समर्थन जुटा रहे हैं । गौरतलब है, कि मोदी रविवार को फेसबुक के Q&A सेशन में शामिल होने के लिए फेसबुक मुख्यालय गए थे।
जकरबर्ग के अपनी प्रोफाइल पिक बदलने के बाद, कई भारतीयों ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदलना शुरू कर दिया और तिरंगे वाली डिस्प्ले पिक्चर वाइरल हो गई। हफिंगटन पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, इस ट्रेंड के चलते ही किसी ने गौर किया कि जब आप अपनी डिस्प्ले पिक बदलते हैं, तो इसके नीचे के html कोड में Internetorg का जिक्र होता है।
सोशल थ्रेड रेडिट पर कुछ लोगों ने पोस्ट किया, कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर बदलने पर डिजिटल इंडिया को आपका सपॉर्ट Internet.org के सपॉर्ट में बदल जाएगा। Internet.org फेसबुक का महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट है जिसका विरोध नेट न्यूट्रैलिटी के सिद्धांत का उल्लंघन करने के लिए पिछले दिनों व्यापक तौर पर किया गया था। फेसबुक का कहना है कि Internet.org प्रोग्राम के तहत वह रिमोट इलाकों में बेसिक इंटरनेट सर्विसेज मुफ्त में पहुंचाना चाहता है। आलोचकों का मानना है कि फेसबुक की इस पहल से गरीब इलाकों में यह समझ बन जाएगी कि इंटरनेट का मतलब सिर्फ फेसबुक है और उसके बाद फेसबुक इस बात से मुनाफा कमाएगा।
कई मीडिया स्टोरीज में भी यह तथ्य बिना यह देखे भाले उठा लिया गया है कि इस html कोड का असली मतलब क्या है।
अगर यह विचार यूजर्स के दिल में घर कर गया कि फेसबुक चुपके से Internet.org के लिए सपॉर्ट हासिल करने में जुटा है, तो फेसबुक की विश्वसनीयता के लिए यह घातक साबित हो सकता है। हफिंगटन पोस्ट का मानना है, कि यह html कोड जिसका हिस्सा 'Internetorg' है, दरअसल इस इमेज फाइल की डिस्क्रिप्शन का हिस्सा है।
इस मामले पर फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया है कि तिरंगे वाली प्रोफाइल पिक्चर और Internet.org के बीच कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, 'डिजिटल इंडिया के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट करने का कोई भी संबंध Internet.org से नहीं है। एक इंजिनियर ने गलती से Internet.org profile picture नाम से इमेज डाली जिससे कोड में यह आ गया। आज हम यह कोड बदल रहे हैं ताकि कोई भ्रम न रहे।'
0 comments :
Post a Comment